सीरिया में 30 दिन के सीजफायर की मांग पर सुरक्षा परिषद कर रहा विचार

स्‍वीडन व कुवैत ने यूएन में सीरिया के लिए मानवीय मदद को उपलब्‍ध कराने को लेकर आवाज बुलंद की है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 10 Feb 2018 11:53 AM (IST) Updated:Sat, 10 Feb 2018 11:58 AM (IST)
सीरिया में 30 दिन के सीजफायर की मांग पर सुरक्षा परिषद कर रहा विचार
सीरिया में 30 दिन के सीजफायर की मांग पर सुरक्षा परिषद कर रहा विचार

संयुक्‍त राष्‍ट्र (एएफपी)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में 30 दिवसीय सीजफायर की मांग के मसौदे पर विचार कर रही है ताकि मानवीय सहायता को तत्काल उपलब्‍ध कराने की अनुमति मिल सके।

स्‍वीडन व कुवैत ने यह प्रस्‍ताव दिया है। इस प्रस्‍ताव में पूर्वी घौटा भी शामिल है जहां सरकारी सैन्‍य बल के अभियान में पांच दिनों के भीतर 240 से अधिक नागरिकों की मौत हो गयी।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वहां सीजफायर की एक अपील पर सीरिया के साथी रूस की वजह से सहमति नहीं हो सकी। रूस के प्रस्ताव को खारिज करने के बाद एक महीने के संघर्ष विराम के लिए यूएन की अपील को समर्थन देने में परिषद असफल रहा। रूसी दूत वैसिली नेबेजिंया ने बताया कि सीजफायर लागू करना उचित नहीं है क्‍योंकि सीरियाई राष्‍ट्रपति बशर अल-असद के सैन्‍यबल से लड़ रहे सशस्‍त्र ग्रुप का रुकना असंभव है।

परिषद के अस्‍थायी सदस्‍य स्‍वीडन और कुवैत सीरिया के लिए मानवीय सहायता उपलब्‍ध कराने के लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र में आवाज बुलंद कर रहे हैं। 13.1 मिलियन सीरियाई से अधिक को मानवीय सहयोग की आवश्‍यकता है, इसमें करीब सात सालों के युद्ध से देश के भीतर 6.1 मिलियन विस्‍थापितों को भी मदद चाहिए।

chat bot
आपका साथी