Coronavirus महामारी के बीच अन्य देशों से कैदियों के अदला-बदली के लिए ईरान तैयार

ईरान के उप मानवाधिकार न्याय मंत्री महमूद अब्बासी ने कहा कि ईरान COVID-19 महामारी के बीच मानवीय आधार पर अन्य देशों के साथ कैदियों के अदला-बदली के लिए तैयार है।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 07:57 AM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 07:57 AM (IST)
Coronavirus महामारी के बीच अन्य देशों से कैदियों के अदला-बदली के लिए ईरान तैयार
Coronavirus महामारी के बीच अन्य देशों से कैदियों के अदला-बदली के लिए ईरान तैयार

तेहरान, आइएएनएस। ईरान के उप मानवाधिकार न्याय मंत्री महमूद अब्बासी ने कहा कि ईरान COVID-19 महामारी के बीच मानवीय आधार पर अन्य देशों के साथ कैदियों के अदला-बदली के लिए तैयार है। देश के आधिकारिक समाचार एजेंसी आइआरएन ने इसकी जानकारी दी। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार अब्बासी ने रविवार को कहा कि हमने जॉर्जिया से 108 ईरानी कैदियों का प्रत्यर्पण किया है और पिछले दो महीनों में कई विदेशी कैदियों को उनके संबंधित देशों में भेज दिया है।

उन्होंने कहा कि  ईरान में 2,000 से अधिक अफगानी कैदियों को उनके देश में भेजा जा सकता है। ईरान ने 44 पाकिस्तानी कैदियों को प्रत्यर्पित करने की अपनी तत्परता की भी घोषणा की है और वह पाकिस्तानी अधिकारियों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

यूएइ में ईरानी कैदियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की

इस बीच, अब्बासी ने संयुक्त अरब अमीरात में ईरानी कैदियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा,  'संयुक्त अरब अमीरात में हमारे कैदियों को न्यूनतम मानवाधिकारों से वंचित रखा जाता है, जिसमें कांसुलर सेवाएं और निष्पक्ष जांच शामिल हैं। हाल ही में, ईरान और संयुक्त राज्य अमेरिका ने कैदियों की अदला-बदली की थी।

अमेरिकी नौसेना के दिग्गज माइकल व्हाइट को रिहा किया

'जासूसी' के आरोप में जेल बंद रहे अमेरिकी नौसेना के दिग्गज माइकल व्हाइट को ईरान ने रिहा कर दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके लिए ईरान की काफी प्रशंसा की थी और कहा था कि उन्हें जल्द ही अमेरिकी विमान से वापस लाया जाएगा। वहीं इसके बदले में अमेरिका ने ईरानी वैज्ञानिक माजिद ताहेरी को रिहा कर दिया था। वह ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के आरोप में जेल में थे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ईरान चाहता है कि कैदियों की की अदला-बदली को लेकर जमीन तैयार  हो सके ताकि वो ईरानी कैदियों को छुड़ाने के लिए अपनी सभी राजनयिक क्षमता का उपयोग कर सके। 

chat bot
आपका साथी