अफगान सेना ने तालिबान के चंगुल से मुक्त कराया कोहिस्तान जिला

सेना और पुलिस ने हवाई हमलों की मदद से कोहिस्तान को फिर अपने अधिकार में ले लिया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 06 May 2018 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 06 May 2018 06:00 PM (IST)
अफगान सेना ने तालिबान के चंगुल से मुक्त कराया कोहिस्तान जिला
अफगान सेना ने तालिबान के चंगुल से मुक्त कराया कोहिस्तान जिला

काबुल, रायटर। अफगान सुरक्षा बलों ने उत्तरी प्रांत बदख्शां के कोहिस्तान जिले को तालिबान के चंगुल से मुक्त करा लिया है। तालिबान ने पिछले हफ्ते इस पर कब्जा कर लिया था। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सनाउल्ला रूहानी ने रविवार को कहा, सेना और पुलिस ने हवाई हमलों की मदद से कोहिस्तान को फिर अपने अधिकार में ले लिया है। तेशकान जिले में भी सेना ने तालिबान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।

पिछले दिनों वहां खाली पड़ी जांच चौकियों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया था। इस संघर्ष में तालिबान को भारी नुकसान पहुंचा है। लेकिन इस कार्रवाई में कितने आतंकी मारे गए, इसकी पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

तालिबान ने गर्मियां शुरू होते ही अफगानिस्तान में आतंकी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरा वाहन कंधार के पुलिस प्रमुख अब्दुल रजाक के घर से टकरा दिया। इस हमले में घर को नुकसान पहुंचा है लेकिन रजाक और उनका परिवार सुरक्षित है। तालिबान को कड़ी टक्कर दे रहे रजाक पर पहले भी ऐसे दर्जनों हमले हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी