आइएस के आत्मघाती हमले से काबुल में 18 की मौत

आतंकी संगठन ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के जरिये दावा किया है कि हमले को उसके खोरासन गुट ने अंजाम दिया है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 16 Nov 2017 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 16 Nov 2017 09:45 PM (IST)
आइएस के आत्मघाती हमले से काबुल में 18 की मौत
आइएस के आत्मघाती हमले से काबुल में 18 की मौत

काबुल, आइएएनएस/एपी। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक राजनीतिक सभा में गुरुवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के जरिये दावा किया है कि हमले को उसके खोरासन गुट ने अंजाम दिया है।

आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नाजिब दानिश ने बताया कि हमलावर ने एक बैंक्वेट हाल के प्रवेश द्वार पर विस्फोटक से खुद को उड़ा लिया। हमले में आठ पुलिसकर्मियों और दस नागरिकों की मौत हो गई। कम से कम नौ लोग घायल हैं। बैंक्वेट हाल में एक राजनीतिक सभा चल रही थी। इसमें संसद सदस्य हाफिज मंसूर भी थे। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। हमले के समय कार्यक्रम में उत्तरी बलाक प्रांत के गर्वनर के करीब 700 समर्थक मौजूद थे।

मालूम हो, 2014 में अमेरिका और नाटो के अपनी सेनाएं हटा लेने के बाद से अफगान सुरक्षा बल आतंकी संगठन तालिबान और अन्य चरमपंथी संगठनों से लड़ रहे हैं। तालिबान ने देश के कई शहरों पर कब्जा कर रखा है। तालिबान और आइएस दोनों ही अफगानिस्तान में आतंकी हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: नमाज-ए-जनाजा में आतंकियों ने हवा में गोलियां चलाई

chat bot
आपका साथी