तुर्की में 1,412 नए कोरोना के मामले सामने आए, कुल आंकड़ा पहुंचा 315,845

तुर्की में भी आए दिन कोरोना के काफी केस आ रहे हैं। मंगलवार को वहां से स्वास्थय विभाग द्वारा साझा किए गए आकंड़ों के मुताबिक अब तक वहां कोरोना के 315845 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 277052 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 09:41 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 09:41 AM (IST)
तुर्की में 1,412 नए कोरोना के मामले सामने आए, कुल आंकड़ा पहुंचा 315,845
तुर्की में एक हजार से ज्यादा कोरोना केस आए। फोटो- रॉयटर्स

अंकारा, एएनआइ। तुर्की के दैनिक COVID-19 मामलों में सोमवार को 1,412 वृद्धि हुई। इन नए मामलों जोड़ दें तो अब तक देश में कोरोना वायरस के रोगियों की कुल संख्या 315,845 तक पहुंच गई है। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 65 लोगों की मौत हो गई। इससे मरने वालों की कुल आंकड़ा 8,062 तक पहुंच गया है। 

वहीं, पिछले 24 घंटों में कुल 1,422 मरीज रिकवर हुए और प्रकोप के बाद से तुर्की में अब तक 277,052 लोग ठीक हो चुके हैं। COVID-19 रोगियों में निमोनिया की दर 6.5 प्रतिशत है और गंभीर रूप से बीमार रोगियों की संख्या 1,596 है। तुर्की ने 11 मार्च को पहले सीओवीआईडी -19 मामले की सूचना दी थी।

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस की कुल संख्या 33.2 मिलियन यानी की 3 करोड़ 32 लाख को पार कर गई है, जबकि मंगलवार के जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, मौतों का आंकड़ा 1,000,820 से अधिक हो गई हैं। दुनियाभर में अब तक कुल 33,273,720 मामले सामने आ गए हैं।

दुनिया में करीब 1,000,820 लाख लोगों कोरोना की चपेट में आने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं। यूएसएसईएस के अनुसार दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना से 7,147,751 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 205,062 लोगों की अब तक मौतें हो चुकी है। इसी के साथ कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले देशों में दूसरे स्थान पर भारत है। भारत में कोरोना वायरस से 6,074,702 लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि देश में 95,542 लोगों की कोरोना वायरस से मृत्यु हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी