जापान के उपचुनावों में सत्तारूढ़ सुगा की पार्टी को झटका, तीनों संसदीय सीटों पर विपक्षी विजयी

सुगा के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला उपचुनाव था। दो सीटें उनके सांसदों के राजनीतिक घोटाले के कारण हाथ से निकल गईं। एक सीट पर सांसद का कोरोना संक्रमण से देहांत होने के बाद चुनाव हुआ था। इन तीनों ही सीटों पर विपक्षी सीडीपी की जीत हुई है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 04:48 PM (IST)
जापान के उपचुनावों में सत्तारूढ़ सुगा की पार्टी को झटका, तीनों संसदीय सीटों पर विपक्षी विजयी
जापान के उपचुनावों में सत्तारूढ़ सुगा की पार्टी को झटका

टोक्यो, रायटर। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) को जापान के उपचुनावों में करारा झटका लगा है। यहां तीन संसदीय सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी पर विपक्षी विजयी हुए।

सुगा के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला उपचुनाव था। दो सीटें उनके सांसदों के राजनीतिक घोटाले के कारण हाथ से निकल गईं। एक सीट पर सांसद का कोरोना संक्रमण से देहांत होने के बाद चुनाव हुआ था। इन तीनों ही सीटों पर विपक्षी कांस्टीट्यूशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (सीडीपी) की जीत हुई है। जापान में कुछ माह बाद ही आम चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने उपचुनावों के इस परिणाम पर कहा है कि हम जनता के निर्णय को स्वीकार करते हैं और जो हमारी कमियां हैं, उन्हें दूर करेंगे।

पार्टी की नीतियों को देखने वाले एलडीपी के नेता हाकूबन शिमोमूरा ने कहा है कि जनता चाहती है कि इस महामारी के बीच सरकार और बेहतर तरीके से काम करे।

chat bot
आपका साथी