इंडोनेशिया: ड्राइविंग के दौरान स्‍मोकिंग पर हो बैन, पुलिस से YLKI का आग्रह

YLKI के चेयरमैन तुलुस अबादी ने कहा कि कम से कम 30,000 मोटरसाइकिल चालक हर साल मनुष्‍यों की गलती से मारे जाते हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 08 Mar 2018 03:48 PM (IST) Updated:Thu, 08 Mar 2018 03:48 PM (IST)
इंडोनेशिया: ड्राइविंग के दौरान स्‍मोकिंग पर हो बैन, पुलिस से YLKI का आग्रह
इंडोनेशिया: ड्राइविंग के दौरान स्‍मोकिंग पर हो बैन, पुलिस से YLKI का आग्रह

जकार्ता (एजेंसी)। इंडोनेशियाई कंज्‍यूमर्स फाउंडेशन (YLKI) ने पुलिस से ड्राइविंग के समय स्‍मोकिंग करने पर बैन लगाने का आग्रह किया है। इनका कहना है कि इसके कारण दुर्घटनाएं अधिक होती हैं जिससे मोटर साइकिल सवार सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

YLKI के चेयरमैन तुलुस अबादी ने कहा कि कम से कम 30,000 मोटरसाइकिल चालक हर साल मनुष्‍यों की गलती से मारे जाते हैं। ड्राइविंग के दौरान स्‍मोकिंग से ध्‍यान भटकता है जिसके कारण दुर्घटनाएं होती हैं। तुलुस ने कहा, ‘इस दुर्घटना से न केवल चालक बल्‍कि और लोग भी खतरे में आते हैं। कार की खिड़कियों से फेंके गए सिगरेट के टुकड़ों के कारण आग लगने जैसी दुर्घटनाएं होती हैं।

ड्राइविंग के दौरान स्‍मोकिंग के लंदन की इंस्‍टीट्यूट ऑफ एडवांस्‍ड मोटरिस्‍ट ने इस मामले में कहा है कि 3,016 में से 56 फीसद लोगों ने सहमति जतायी है कि ड्राइविंग के दौरान स्‍मोकिंग को अवैध बनाया जाना चाहिए।

जकार्ता पुलिस ने योजना बनायी है कि एक रेग्‍युलेशन बनाया जाएगा जिसके तहत ड्राइविंग के दौरान गाने सुनना, स्‍मोकिंग जैसी अन्‍य चीजों को अवैध करार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी