इंडोनेशिया में नाव पलटने से 29 की मौत, 41 लापता

इंडोनेशिया में एक नौका के पलट जाने से 29 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 41 लोग लापता हैं।

By Arti YadavEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 12:16 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 12:59 PM (IST)
इंडोनेशिया में नाव पलटने से 29 की मौत, 41 लापता
इंडोनेशिया में नाव पलटने से 29 की मौत, 41 लापता
जकार्ता (रायटर्स)। इंडोनेशिया के तट पर एक नाव के पलट जाने से 29 लोगों की मौत हो गई, वही 41 लोग अभी भी लापता हैं। यह हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब केएम लेस्तरी नौका करीब 140 यात्रियों और दर्जनों वाहनों को लेकर जा रही थी। हादसा इंडोनेशिया के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप जावा के उत्तर में सुलावेसी के पास तट से लगभग 300 मीटर दूर हुआ।

घटना की तस्वीरों में लोग केएम लेस्तरी नौका के कोनों पर लटके नजर आ रहे हैं। वहीं कई यात्री मदद का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय आपदा एजेंसी ने कहा कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है जबकि 41 लोग अभी भी लापता हैं। करीब 70 लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले मशहूर पर्यटक लेक सुमात्रा में एक नाव लापता हो गई थी अधिकारियों ने मंगलवार को ही इसकी तलाश बंद की। इसमें करीब 160 लोग सवार थे। अभी तक इस नाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी