चीन में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, झटकों से हिला सिचुआन प्रांत

दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 01:40 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 01:40 PM (IST)
चीन में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, झटकों से हिला सिचुआन प्रांत
चीन में आया 5.6 तीव्रता का भूकंप, झटकों से हिला सिचुआन प्रांत

बीजिंग, प्रेट्र। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में आज 5.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में सोमवार को आये भूकंप के झटकों से यिबिन शहर की गोंगशियान काउंटी हिल उठी। स्थानीय समय में सुबह करीब 10 बजकर 17 मिनट पर यह भूकंप आया। यह भूकंप आठ किलोमीटर की गहराई में आई। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार भूकंप का केंद्र 28.41 डिग्री उत्तरी और 104.74 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। हालांकि इन भूकंप के झटकों से अबतक कोई नुकसान नहीं हुआ है।

गोंगक्वान इलाके में आवासीय समुदाय के पार्टी प्रमुख डिआओ पिंग ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि भूकंप में अब तक कोई इमारत ढहने की घटना सामने नहीं आई है। डिआओ के मुताबिक, ' भूकप के बाद दो छोटी तीव्रता के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारी इलाके में पहुंचकर भूकंप से प्रभावित लोगों की संख्या और इलाके में हुए नुकसान की जांच कर रहे हैं। बता दें, इससे पहले भी इसी इलाके में भूकंप आ चुका है। दक्षिण पश्चिम प्रांत के गोंगशियान काउंटी में 23 जून को 5.4 तीव्रता के भूकंप की वजह से 31 लोग घायल हो गये थे।

chat bot
आपका साथी