पाकिस्तान में घरेलू उड़ान सेवा बहाल, वुहान में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

दुनियाभर में अब तक कोरोना संक्रमण के 4564246 मामले सामने आए हैं जबक‍ि 308141 लोगों की मौत हो चुकी है। जानें दुनिया के बाकी मुल्‍कों का हाल...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 16 May 2020 08:40 PM (IST) Updated:Sat, 16 May 2020 08:59 PM (IST)
पाकिस्तान में घरेलू उड़ान सेवा बहाल, वुहान में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल
पाकिस्तान में घरेलू उड़ान सेवा बहाल, वुहान में बढ़ा कोरोना का खतरा, जानें बाकी मुल्‍कों का हाल

वुहान, एजेंसियां। दुनियाभर में कोरोना संकट के बीच जनजीवन और अर्थव्‍यवस्‍था को बहाल करने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी से प्राप्‍त आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना के 4,564,246 मामले सामने आ चुके हैं जबक‍ि 308,141 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच कई मुल्‍कों ने अर्थव्‍यवस्‍था को पटरी पर लाने के लिए पहलकदमी करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में पाकिस्तान में शनिवार को घरेलू विमान सेवाएं चरणबद्ध तरीके से बहाल कर दी गईं। इमरान खान की सरकार ने देश के पांच प्रमुख हवाईअड्डों से घरेलू उड़ानें शुरू की हैं।

वुहान में जांच कराने को उमड़ी भीड़

कोरोना महामारी के केंद्र रहे वुहान के टेस्ट सेंटरों पर जांच के लिए उमड़ रही भीड़ से लोगों को दोबारा संक्रमित होने की चिंता सताने लगी है। कुछ लोगों ने जहां खुले में किए जा रहे टेस्ट सहित अन्य सुविधाओं पर चिंता जताई है वहीं कई अन्य लोगों ने सरकार के अभियान का समर्थन किया है। कितने बड़े पैमाने पर टेस्ट किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को 1,13,609 लोगों का टेस्ट किया गया, जबकि एक दिन पहले यह संख्या 72,791 थी।

बिना लक्षण वाले मरीजों की नहीं की ग‍िनती

पिछले दिनों बिना लक्षण वाले कुछ संक्रमित मरीजों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद सरकार ने वुहान में रहने वाले सभी लोगों का टेस्ट कराने का फैसला किया था। यहां पर आठ अप्रैल को लॉकडाउन हटाया गया था, लेकिन सामूहिक रूप से ज्यादा लोग एक जगह एकत्र नहीं हों, इसलिए सिनेमा और बेंक्वेट हॉल अभी भी बंद हैं। चीन में अब तक 82,941 लोग संक्रमित हैं और 4,633 लोगों की मौत हो चुकी है। बिना लक्षण वाले मरीजों को सरकार ने संक्रमित मरीजों की संख्या में शामिल नहीं किया है।

इटली में तीन जून से विदेश यात्रा की अनुमति

इटली में तीन जून से विदेश यात्रा पर जाने और वहां से आने की अनुमति दे दी जाएगी। इटली की सरकार ने शनिवार को एक हुक्मनामे को मंजूरी दे दी, जो तीन जून से विदेश यात्रा करने की अनुमति देगा। इटली पहला यूरोपीय देश था जिसने इस बीमारी को रोकने के प्रयास में मार्च में कठोर लॉकडाउन प्रतिबंध लगाया था। अमेरिका और ब्रिटेन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई हैं। यहां अब तक 31,610 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में चार मई को कारखानों और पार्को को फिर से खोलने की अनुमति दी गई थी। 18 मई से दुकानें खोली जाएंगी।

आयरलैंड में सोमवार से लॉकडाउन में छूट

आयरलैंड के प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि लॉकडाउन के प्रथम चरण की शुरुआत सोमवार से होगी। प्रथम चरण के तहत कंस्ट्रक्शन और आउटडोर गतिविधियों में काम करने वालों को फिर से अनुमति दी जाएगी। घर से पांच किमी की परिधि में व्यायाम की अनुमति होगी। कामकाज के दौरान दो मीटर की शारीरिक दूरी रखनी होगी। यहां पर पांच चरणों में लॉकडाउन से छूट दी जानी चाहिए।

प्रतिनिधि सभा ने पारित किया तीन लाख करोड़ डॉलर का बिल

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से लाए गए तीन लाख करोड़ डॉलर के बिल को प्रतिनिधि सभा ने शुक्रवार को मंजूरी दे दी। बिल के विरोध में जहां 199 वोट पड़े वहीं समर्थन में 208 वोट पड़े। इस बिल के सीनेट में पारित होने की संभावना बहुत कम है, क्योंकि वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। बता दें कि ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अगर यह बिल उनके पास आया तो वह इस पर वीटो करेंगे।

कुवैत में 1,547 नए केस

- नेपाल में पिछले चौबीस घंटे में पांच और मामले आए हैं। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 278 हो गई है।

- कुवैत में संक्रमण के 1,547 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 30,972 से ज्यादा हो गई है।

देश मौतें संक्रमित

अमेरिका 88,548-1485,896

ब्रिटेन 33,998-236,711

इटली 31,610-223,885

स्पेन 27,459-274,367

फ्रांस 27,529-179,506

ब्राजील 14,962-220,291

बेल्जियम 9005-54,989

जर्मनी 8001-175,699

ईरान 6,937-118,392

चीन 4,633-82,941

रूस 2,537-272,043 

chat bot
आपका साथी