चीन के उप विदेश मंत्री ने भारतीय दूतावास जाकर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके बताया कि लुओ गुरुवार को इस बुक पर अपना शोक संदेश लिखने भारतीय दूतावास आए थे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 10:50 PM (IST)
चीन के उप विदेश मंत्री ने भारतीय दूतावास जाकर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि
चीन के उप विदेश मंत्री ने भारतीय दूतावास जाकर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

बीजिंग, प्रेट्र। चीन के उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई ने शुक्रवार को बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में जाकर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। उनके अलावा, कई राजनयिकों और चीनी हस्तियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

चीन के उप विदेश मंत्री शोक संदेश लिखने बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास आए थे

बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में चीनी सरकार के प्रतिनिधियों, वहां रह रहे भारतीय राजनयिकों और अन्य भारतीयों के शोक संदेश के लिए तीन और चार सितंबर को कंडोलेंस बुक रखी गई है। चीन के उप विदेश मंत्री लुओ पहले भारत में चीन के राजदूत भी रह चुके हैं। भारतीय दूतावास ने ट्वीट करके बताया कि लुओ गुरुवार को इस बुक पर अपना शोक संदेश लिखने भारतीय दूतावास आए थे। चीन के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने पचास साल के राजनीतिक कैरियर में भारत-चीन संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में विशेष योगदान दिया था।

भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था

उल्लेखनीय है कि 84 वर्षीय भूतपूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

chat bot
आपका साथी