चीन ने सफलतापूर्वक लांच किया विशेष प्रकार का रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट

दक्षिण पश्चिम के सिचुआन प्रांत में झिचांग सैटेलाइट लांच सेंटर से लांग मार्च -2 सी वाहक रॉकेट पर यह सैटेलाइट लॉन्च किया था।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Tue, 26 Dec 2017 12:14 PM (IST) Updated:Tue, 26 Dec 2017 12:27 PM (IST)
चीन ने सफलतापूर्वक लांच किया विशेष प्रकार का रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट
चीन ने सफलतापूर्वक लांच किया विशेष प्रकार का रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट

बीजिंग (प्रेट्र)। चीन ने आज एक विशेष प्रकार का सैटेलाइट सफलतापूर्वक लांच किया है। बताया जा रहा है कि विद्युत चुम्बकीय पर्यावरणीय जांच करने के लिए चीन ने रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट का लांच किया है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह लांग मार्च रॉकेट फैमिली का यह 260 वां मिशन था।

दक्षिण पश्चिम के सिचुआन प्रांत में झिचांग सैटेलाइट लांच सेंटर से 'लांग मार्च -2 सी वाहक रॉकेट' पर यह सैटेलाइट लॉन्च किया था। इसके साथ ही लांच के सफल होने की घोषणी भी की गई। हालांकि रिपोर्ट में सैटेलाइट लांच की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

योगान -30 प्रोजेक्ट के तीसरे बैच के रूप में, यह सैटेलाइट विद्युत चुम्बकीय पर्यावरणीय जांच और अन्य प्रयोगों का आयोजन करेगा। रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट आमतौर पर सेंसर तकनीक के माध्यम से वस्तुओं को खोजने का काम करता है। रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट पृथ्वी से परिवर्तित ऊर्जा का पता लगाकर डेटा एकत्र करता है।

यह भी पढ़ें : तमाम प्रतिबंध नहीं रोक पा रहे चीन उ. कोरिया का व्यापार

chat bot
आपका साथी