चीन ने दी इजाजत, तिब्बत में हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे सैर

यात्रा के लिए दो मार्ग निर्धारित किए गए हैं। एक मार्ग ल्हासा और दूसरा नाम को के ऊपर से होकर गुजरेगा।

By Pratibha KumariEdited By: Publish:Tue, 26 Dec 2017 02:44 PM (IST) Updated:Tue, 26 Dec 2017 02:48 PM (IST)
चीन ने दी इजाजत, तिब्बत में हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे सैर
चीन ने दी इजाजत, तिब्बत में हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे सैर

बीजिंग, पीटीआई। दुनिया की छत कहे जाने वाले चीन के स्वायत्त क्षेत्र तिब्बत की सैर के लिए आने वाले पर्यटक अब हेलीकॉप्टर से भी वहां के खूबसूरत नजारे देख सकेंगे। चीन ने तिब्बत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दे दी है।

सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, प्रांतीय सरकार ने पुष्टि की है कि ट्रायल आधार पर हेलीकॉप्टर के परिचालन की स्वीकृति मिली है। इस सेवा का संचालन तिब्बत की राजधानी ल्हासा स्थित एक कंपनी करेगी। उप महाप्रबंधक सीतेन पाल्ड्रोन ने कहा कि पर्यटक सीचोकलिंग एयरपोर्ट या वीचैट से इसकी बुकिंग कर सकेंगे।



यात्रा के लिए दो मार्ग निर्धारित किए गए हैं। एक मार्ग ल्हासा और दूसरा नाम को के ऊपर से होकर गुजरेगा। नाम को में दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर स्थित खारे पाने की झील है। यह स्थान ल्हासा से करीब एक घंटे के सफर की दूरी पर है। पिछले साल करीब 2.3 करोड़ पर्यटक तिब्बत पहुंचे थे। इनमें से ज्यादातर चीन के विभिन्न प्रांतों से थे। चीन पर्यटन को बढ़ावा देन के लिए तिब्बत में तेजी से सुविधाओं का विकास कर रहा है।

यह भी पढ़ें: चीनी सैन्‍य परीक्षण पर ताइवान ने चेताया, देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया

chat bot
आपका साथी