ट्रंप के इस बयान से बौखलाया चीन, कहा- हमारी सप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है अमेरिका

दक्षिण चीन सागर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर चीन ने पलटवार किया है।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 08:45 AM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 08:47 AM (IST)
ट्रंप के इस बयान से बौखलाया चीन, कहा- हमारी सप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है अमेरिका
ट्रंप के इस बयान से बौखलाया चीन, कहा- हमारी सप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है अमेरिका

बीजिंग(एएफपी)। चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दक्षिण चीन सागर पर उसके दावे की आलोचना पर पलटवार किया है। चीन ने कहा है कि अमेरिका उसकी संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है।

बता दें कि मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में ट्रंप ने रूस और चीन का नाम लिए बिना यूक्रेन और प्राकृतिक संपदा के लिहाज से समृद्ध दक्षिण चीन सागर की संप्रभुता पर खतरे की बात कही थी।

ट्रंप की टिप्पणी का जवाब देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने कहा, 'कभी-कभी कुछ देश फ्रीडम ऑफ नेविगेशन की आड़ में अपने विमानों और नौसैनिक बेड़ों को दक्षिण चीन सागर के नजदीक लाते हैं। वास्तव में, मुझे लगता है कि इस तरह के व्यवहार से दक्षिण चीन सागर से जुड़े देशों की संप्रभुता को खतरा होता है।'

इस साल जनवरी में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में चीन के कब्जे वाले द्वीपों के नजदीक तीन 'फ्रीडम ऑफ नेविगेशन' ऑपरेशन चला चुका है। कंग ने कहा कि चीन और आसियान के प्रयासों की बदौलत दक्षिण चीन सागर में हालात अब शांत हो रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि इस स्थिति का संबंधित देश भी सम्मान करेंगे।'

यह भी पढ़ें: अब चीन को इस देश ने दिखाई आंख, दक्षिण चीन सागर के एक हिस्से को बताया अपना जोन

यह भी पढ़ें: चीन को रोकने के लिए जरूरी है कि SEA में भारत अपना रुतबा बढ़ाए

chat bot
आपका साथी