Coronavirus in China : बीजिंग में 20 लाख से ज्यादा लोगों को हुआ कोरोना टेस्ट

बीजिंग के अधिकारियों ने शहर भर में 474 स्थानों पर कुल 2083 सैंपलिंग साइट्स स्थापित की हैं जिन पर टेस्टिंग के लिए 7472 मेडिकल स्टाफ रखा गया है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 09:55 AM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 09:55 AM (IST)
Coronavirus in China : बीजिंग में 20 लाख से ज्यादा लोगों को हुआ कोरोना टेस्ट
Coronavirus in China : बीजिंग में 20 लाख से ज्यादा लोगों को हुआ कोरोना टेस्ट

बीजिंग, आइएएनएस। बीजिंग में पिछले हफ्ते में 20 लाख से भी ज्यादा लोगों का COVID-19 टेस्ट किया गया है। शहर की एक होलसेल फूड मार्केट में कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया जा रहा है।

न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजिंग के अधिकारियों ने शहर भर में 474 स्थानों पर कुल 2,083 सैंपलिंग साइट्स स्थापित की हैं, जिन पर टेस्टिंग के लिए 7,472 मेडिकल स्टाफ रखा गया है। 13 जून से, शिनफेडी के थोक बाजार में काम करने वाले लोगों, यहां खरीदारी करने वालों के लिए और मार्केट के आस-पास रहने वाले समुदायों के लिए न्यूकलिक एसिड टेस्टिंग का आयोजन किया गया है।

नगरपालिका सरकार के मुताबिक, शहर में रेस्तरां, किराने की दुकानों, थोक बाजारों और कूरियर एवं खाद्य वितरण के कर्मचारियों के लिए परीक्षण को भी प्राथमिकता दी गई है। बता दें कि शनिवार को बीजिंग में कोरोना के 22 नए मामले, तीन संदिग्ध और 3 तीन मामले बिना लक्षण वाले सामने आए हैं। रविवार को बीजिंग म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन द्वारा इसकी पुष्टि की गई है। इसके अलावा बीजिंग में 11 से 20 जून तक कोरोना के 227 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

गौरतलब है कि चीन में अभी तक कोरोना के 84 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 4 हजार से अधिक मरीजों की मृत्यु हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक चीन में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 84 हजार 5 सौ 53 तक पहुंच गया है। वहीं कुल 4 हजार 6 सौ 39 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

वहीं दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश इस वायरस से जूझ रहे हैं। अभी तक विश्व में 87 लाख 94 हजार 3 सौ 37 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है जबकि 4 लाख 64 हजार 5 सौ 10 मरीज इस वायरस के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा 43 लाख 66 हजार 8 सौ 18 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। दुनिया में कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा गया है। इसके बाद ब्राजील, रूस, भारत और ब्रिटेन सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी