इस्लामिक स्टेट को विस्फोट के लिए मोबाइल भेजने की थी कोशिश, मिली कैद की सजा

मिड्ल ईस्ट में आतंकवादियों को मदद मुहैया कराने वाली फ्लोरिडा निवासी महिला को कैद की सजा दी गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:36 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:36 AM (IST)
इस्लामिक स्टेट को विस्फोट के लिए मोबाइल भेजने की थी कोशिश, मिली कैद की सजा
इस्लामिक स्टेट को विस्फोट के लिए मोबाइल भेजने की थी कोशिश, मिली कैद की सजा

फोर्ट मायर्स, एपी। इस्लामिक स्टेट को बम विस्फोटकों के तौर पर इस्तेमाल के लिए मोबाइल भेजने की कोशिश के जुर्म में फ्लोरिडा निवासी महिला को 5 साल दस माह के लिए कैद की सजा दी गई है। उसने इस्लामिक स्टेट के आतंकी समूह द्वारा विस्फोटों में इस्तेमाल के लिए सेलफोन भेजा था। इस अपराध के एवज में उसे  5 साल 10 महीने के लिए कैद की सजा दी गई। पुटा गोर्डा (Punta Gorda) निवासी 35 वर्षीय एलिसन मारी शेपर्ड (Alison Marie Sheppard) को फोर्ट मायर्स फेडरल कोर्ट में पिछले साल इस्लामिक स्टेट को मदद मुहैया कराने के लिए दोषी पाया गया था। 

कोर्ट में पेश किए गए कागजातों के अनुसार, सलाफी जिहादियों और इस्लामिक स्टेट को समर्थन देने वालों से जुड़ने के लिए वर्ष 2016 में शेपर्ड ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल शुरू किया था।

इन लोगों के साथ उसने सोशल मीडिया एप्लीकेशन के जरिए  एनक्रिप्शन कम्युनिकेशन शुरू कर दिया। इसमें  से एक को  FBI ने गिरफ्तार कर लिया और फेडरल कानून प्रर्वतन को सहयोग देना शुरू कर दिया। शेपर्ड ने दो अंडरकवर एजेंट के साथ भी बातचीत शुरू कर दी। ये दोनों ही शेपर्ड के अनुसार,  इस्लामिक स्टेट के समर्थक थे।

एलिसन ने दो खुफिया एजेंटों को आइएस समर्थक समझकर उनसे भी बातचीत शुरू की। अभियोजकों के मुताबिक, उसने जून 2017 में एजेंटों को बताया कि वह आइएस के लिए मोबाइल फोन खरीदकर भिजवा सकती है। उसने अगले महीने 10 मोबाइल फोन खरीदे और यह सोचकर उन्हें एक एजेंट को भेजा कि वह पश्चिम एशिया में इसे भेज देगा और उनका इस्तेमाल प्रेशर कुकर बम बनाने में किया जाएगा।

 इसी तरह अमेरिकी नागरिक 23 वर्षीय मोहम्मद मुमताज अल-अजहरी (Muhammed Momtaz Al-Azhari) ने भी विदेशी आतंकी संगठनों को सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिश की थी। पकड़े जाने के बाद उसे 20 साल के लिए कैद की सजा दी गई है।

chat bot
आपका साथी