व्हाइट हाउस बोला- महाभियोग सुनवाई में नहीं मिले राष्ट्रपति ट्रंप के किसी गलत काम के कोई सबूत

राष्ट्रपति द्वारा किसी भी गलत काम के लिए शून्य प्रमाण हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 08:26 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 08:26 AM (IST)
व्हाइट हाउस बोला- महाभियोग सुनवाई में नहीं मिले राष्ट्रपति ट्रंप के किसी गलत काम के कोई सबूत
व्हाइट हाउस बोला- महाभियोग सुनवाई में नहीं मिले राष्ट्रपति ट्रंप के किसी गलत काम के कोई सबूत

वॉशिंगटन, पीटीआइ। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किसी भी गलत काम का कोई सबूत महाभियोग सुनवाई के दौरान सामने नहीं आए, जो कांग्रेस पैनल द्वारा चलाई जा रही है। इस दौरान यह भी बताया गया कि सुनवाई के दौरान यूक्रेन में अमेरिका के पूर्व राजदूत ने कहा था कि वह किसी भी आपराधिक गतिविधि से अनभिज्ञ थे, जिसमें राष्ट्रपति की भूमिका शामिल थी। हालांकि, इसके बाद महाभियोग केस में गवाही देने पर यूक्रेन में पूर्व राजदूत पर ट्रंप भड़के थे।

वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि स्पीकर पेलोसी और कांग्रेसी शिफ के महाभियोग की दूसरी सार्वजनिक सुनवाई पहले की तरह ही बेकार और असंगत थी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव स्टेफ़नी ग्रिशम ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग पर दूसरी सार्वजनिक सुनवाई के समापन के बाद कहा, राष्ट्रपति द्वारा किसी भी गलत काम के लिए शून्य प्रमाण हैं।

chat bot
आपका साथी