चीनी सोलर पैनल खरीद पर रोक की मांग, अमेरिकी सीनेटरों का आरोप- शिनजियांग में श्रमिकों से जबरन कराया जा रहा काम

सांसदों ने मांग की है कि चीन को सोलर एनर्जी एक्ट में प्रविधान करते हुए बाहर किया जाना चाहिए। इसके लिए निदेशक बजट प्रबंधन को गाइडलाइन बनाते हुए संघीय कोष से इनकी खरीद को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 04:12 PM (IST)
चीनी सोलर पैनल खरीद पर रोक की मांग, अमेरिकी सीनेटरों का आरोप- शिनजियांग में श्रमिकों से जबरन कराया जा रहा काम
अमेरिका में चीनी सोलर पैनल खरीद पर रोक लगे

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के कुछ शक्तिशाली रिपब्लिकन सीनेटरों ने संघीय कोष से चीन के सोलर पैनल खरीदने पर प्रतिबंध लगाने को एक विधेयक पेश किया है। सीनेट सदस्यों ने कहा कि चीन की कंपनियां सोलर पैनल बनाने के लिए शिनजियांग प्रांत में जबरन श्रमिकों से काम करा रही हैं।

सांसदों ने मांग की है कि चीन को सोलर एनर्जी एक्ट में प्रविधान करते हुए बाहर किया जाना चाहिए। इसके लिए निदेशक बजट प्रबंधन को गाइडलाइन बनाते हुए संघीय कोष से इनकी खरीद को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही सांसदों ने कहा कि सरकार को इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करनी चाहिए कि अब तक संघीय सरकार और उसकी एजेंसियों ने चीन में बने सोलर पैनल की कितनी खरीद की है। बजट प्रबंधन को यह भी अध्ययन करना चाहिए कि घरेलू बाजार में सोलर पैनल का कितना उत्पादन हुआ और उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कितनी सप्लाई हुई। विधेयक पेश करने वालों में सीनेटर जॉन कैनेडी, रिक स्कॉट, मार्क रुबियो प्रमुख रूप से हैं।

chat bot
आपका साथी