अमेरिका ने एच-1बी वीजा के लिए चयनित नहीं हुए आवेदन लौटाए

एच-1बी वीजा के लिए ये आवेदन इस साल अप्रैल में किए गए थे।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 07:54 PM (IST)
अमेरिका ने एच-1बी वीजा के लिए चयनित नहीं हुए आवेदन लौटाए
अमेरिका ने एच-1बी वीजा के लिए चयनित नहीं हुए आवेदन लौटाए

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि एच-1बी वीजा के लिए चयनित नहीं होने वाले सभी आवेदनों को लौटा दिया गया है। यह वीजा भारतीय आइटी पेशेवरों में खासा लोकप्रिय है। वीजा आवेदनों का चयन कंप्यूटर द्वारा लॉटरी प्रणाली से किया जाता है।

अमेरिका सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआइएस) ने कहा कि वर्ष 2019 के लिए चयनित नहीं हो पाने वाले सभी आवेदनों को लौटाया गया है। एच-1बी वीजा के लिए ये आवेदन इस साल अप्रैल में किए गए थे। इस वीजा के जरिये अमेरिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों तकनीकी विशेषज्ञों को अपने यहां रखती हैं।

अमेरिकी संसद ने हर साल 65 हजार एच-1बी वीजा जारी किए जाने की सीमा निर्धारित कर रखी है। इसके अलावा 20 हजार एच-1बी वीजा उच्च शिक्षा श्रेणी में जारी किए जाते हैं। यूएससीआइएस के अनुसार, इस साल छह अप्रैल तक सामान्य श्रेणी में 94,213 और उच्च शिक्षा श्रेणी में 95,885 आवेदन प्राप्त हुए थे। इतने ज्यादा आवेदन मिलने पर कंप्यूटर से ड्रा निकाला गया। एच-1बी वीजा के लिए दो अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

chat bot
आपका साथी