अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से दो हजार से ज्यादा मौतें, लगभग सभी राज्यों में बढ़े मामले

US Coronavirus Outbreak अमेरिका में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 2000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। अब तक कुल 22 दिन ऐसे हैं जब एक दिन में 2000 मौतें हुई हैं।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 02:59 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 02:59 PM (IST)
अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना से दो हजार से ज्यादा मौतें, लगभग सभी राज्यों में बढ़े मामले
अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बढ़ी। (फोटो: एएफपी)

वाशिंगटन, एएनआइ। दुनिया में कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 2,000 से अधिक मौतों को दर्ज किया। सीएनएन ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी का हवाला देते हुए बताया कि ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 2,046 है।

सीएनएन के अनुसार, यह अब तक कुल 22वां दिन है जब अमेरिका में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। देश का लगभग हर राज्य मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज कर रहा है और राष्ट्रव्यापी संख्या पहले की तुलना में तेजी से चढ़ रही है। इससे पहले शुक्रवार को अमेरिका में कोरोना के 1,95,500 से अधिक नए मामले सामने आए।

अमेरिका में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ज्यादा घातक हो रही है। इससे पहले कल करीब छह माह बाद एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें हुईं। इस दौरान 2,146 पीडि़तों की जान गई नजबकि एक लाख 72 हजार से ज्यादा नए संक्रमित पाए गए। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डाटा के अनुसार, अमेरिका में मंगलवार को पहली बार दो हजार से ज्यादा पीडि़तों ने दम तोड़ा। इससे कोरोना से मरने वालों की संख्या दो लाख 60 हजार से ज्यादा हो गई।

अमेरिका में कोरोना के अब तक कुल सवा करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं। कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित है। सबसे ज्यादा संक्रमित टेक्सास में हैं। इस प्रांत में अब तक 12 लाख से ज्यादा पॉजिटिव केस मिले हैं। कैलिफोर्निया में भी संख्या 11 लाख 50 हजार से ज्यादा हो गई है। फ्लोरिडा में कुल साढ़े नौ लाख मामलों की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी