Coronavirus: अमेरिका पर टूटा कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में दो हजार लोगों की मौत हो गई है।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 07:18 AM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 10:24 AM (IST)
Coronavirus: अमेरिका पर टूटा कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत
Coronavirus: अमेरिका पर टूटा कोरोना वायरस का कहर, 24 घंटे में 2000 लोगों की मौत

वॉशिंगटन, एएनआइ। कोरोना वायरस की महामारी का केंद्र बने अमेरिका में हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान अमेरिका में दो हजार लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 90 हजार से ज्यादा हो गई है। देश में अब तक 12 हजार से ज्यादा पीड़ितों की मौत हो चुकी है।

महामारी का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क में देखने को मिल रहा है। यहां संक्रमण के एक लाख 38 हजार मामले सामने आए हैं। राज्य में जान गंवाने वालों का आंकड़ा भी पांच हजार को पार कर गया है। कोरोना महामारी की वजह से न्यू जर्सी में 1200 लोगों की मौत हुई है, जबकि 44 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। न्यूयॉर्क में बड़ी संख्या में लोगों के संक्रमित होने से अस्पतालों में जगह नहीं बची है।

United States reports nearly 2,000 #Coronavirus deaths in last 24 hours: AFP news agency quoting Johns Hopkins

— ANI (@ANI) April 8, 2020

बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने के अंत में कोरोना वायरस का पहली बार पता चला था और तब इस बीमारी को 'अज्ञात कारणों से हुआ निमोनिया' माना जा रहा था। इस बीच बीजिंग पर कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी छुपाने के आरोप लगते रहे हैं। जानलेवा वायरस की वजह से दुनिया भर में अबतक 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

chat bot
आपका साथी