अमेरिका: अदालत के फैसले के बाद ट्रंप ने ट्विटर से अनब्लॉक किये यूजर्स

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के नाइट फर्स्ट अमेंडमेंट इंस्टीट्यूट समेत कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने इस मामले में अर्जी दाखिल की थी।

By Manish NegiEdited By: Publish:Thu, 30 Aug 2018 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 30 Aug 2018 09:10 AM (IST)
अमेरिका: अदालत के फैसले के बाद ट्रंप ने ट्विटर से अनब्लॉक किये यूजर्स
अमेरिका: अदालत के फैसले के बाद ट्रंप ने ट्विटर से अनब्लॉक किये यूजर्स

सैन फ्रांसिस्को, एएफपी। आखिरकार कोर्ट के आदेश के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लॉक किए गए यूजर्स को अनब्लॉक कर दिया है। गौरतलब है कि इसी साल मई में जिला अदालत ने एक सुनवाई के दौरान कहा था कि ट्रंप विरोधी विचारों को बंद नहीं कर सकते हैं। मैनहटन की अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @realDonaldTrump से यूजर्स को ब्लॉक करना नागरिक के अधिकारों का उल्लंघन है। बतादें कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी के नाइट फर्स्ट अमेंडमेंट इंस्टीट्यूट समेत कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने इस मामले में अर्जी दाखिल की थी।

संस्थान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा 'हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि व्हाइट हाउस ने अदालत के फैसला का पालन किया है। हालांकि, हमें ये रिपोर्ट मिल रही है कि हमने जिन लोगों की पहचान की उनमें से कुछ को अभी भी ब्लॉक किया गया है।'

संस्थान ने कहा कि हम अपील करते हैं कि व्हाइट हाउस तुरंत अन्य ट्विटर यूजर्स को भी राष्ट्रपति के अकाउंट से अनब्लॉक करे। 

chat bot
आपका साथी