सऊदी दूतावास से लापता पत्रकार के बारे में सऊदी किंग से बात करेंगे अमेरिकन प्रेसीडेंट ट्रंप

अमेरिका के करीब दो दर्जन सांसदों ने पत्र लिखकर ट्रंप से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Sat, 13 Oct 2018 04:13 PM (IST) Updated:Sat, 13 Oct 2018 04:13 PM (IST)
सऊदी दूतावास से लापता पत्रकार के बारे में सऊदी किंग से बात करेंगे अमेरिकन प्रेसीडेंट ट्रंप
सऊदी दूतावास से लापता पत्रकार के बारे में सऊदी किंग से बात करेंगे अमेरिकन प्रेसीडेंट ट्रंप

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि लापता पत्रकार जमाल खशोगी के बारे में वह सऊदी अरब के किंग सलमान से बात करेंगे। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब सऊदी पत्रकार मामले को लेकर उन पर अमेरिकी सांसदों और मीडिया का दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका के करीब दो दर्जन सांसदों ने पत्र लिखकर उनसे इस मामले की जांच कराने की मांग की है।

अमेरिका निवासी जमाल दो अक्टूबर को तुर्की के इस्तांबुल शहर में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास गए थे। वह तभी से लापता हैं। तुर्की के अधिकारियों को संदेह है कि दूतावास में ही उनकी हत्या कर दी गई। 59 वर्षीय जमाल सऊदी सरकार और प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान के मुखर आलोचक माने जाते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को एक चुनावी अभियान के दौरान कहा, 'मैं कुछ मुद्दों पर किंग सलमान से बात करूंगा। हम यह पता लगाने जा रहे हैं कि क्या हुआ था।'

सऊदी ने हत्या के दावों को बेबुनियाद बताया
पत्रकार की हत्या कराने के लग रहे आरोपों पर सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्री प्रिंस अब्देल अजीज बिन सउद बिन नायेफ ने कहा कि जमाल की हत्या की खबरें झूठी और बेबुनियाद हैं।

एपल वॉच से मिल सकता है सुबूत
तुर्की के अखबार सबाह ने शनिवार को दावा किया कि लापता पत्रकार जमाल की हत्या के सुबूत उनकी एपल वॉच में रिकार्ड हो सकते हैं। उन्होंने सऊदी दूतावास में जाने से पहले घड़ी के रिकार्डिंग फंक्शन को ऑन कर दिया था। उनसे पूछताछ, यातना और हत्या का रिकार्ड हुआ ऑडियो उनके फोन और आइक्लाउड पर चला गया होगा।

chat bot
आपका साथी