ट्रंप बोले- टीका से ज्यादा प्रभावी नहीं है मास्क, बहुत लोगों को मुखौटे का कॉन्सेप्ट पसंद नहीं

अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफ़ील्ड बोले- टीका मेरी रक्षा करने वाला नहीं है। यह फेस मास्क करेगा। जानें पूरा मामला

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:56 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 08:56 AM (IST)
ट्रंप बोले- टीका से ज्यादा प्रभावी नहीं है मास्क, बहुत लोगों को मुखौटे का कॉन्सेप्ट पसंद नहीं
ट्रंप बोले- टीका से ज्यादा प्रभावी नहीं है मास्क, बहुत लोगों को मुखौटे का कॉन्सेप्ट पसंद नहीं

वाशिंगटन, एएनआइ। अमेरिकी रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक रॉबर्ट रेडफ़ील्ड के यह कहने के बावजूद कि कोरोना वायरस के समय टीके की तुलना में मास्क पहनना अधिक प्रभावी होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी राय रखते हुए कह दिया कि मास्क वैक्सीन से अधिक प्रभावी नहीं है। किसी भी तरह देख लीजिए। रेडफील्ड ने एक सार्वजनिक बातचीत में कहा(सीएनएन के अनुसार), 'मैं यहां तक कह सकता हूं कि जब मैं COVID वैक्सीन लूंगा तो 70 से अधिक प्रतिशत की तुलना में यह फेस मास्क COVID से मुझे सुरक्षा प्रदान करने की अधिक गारंटी देता है। और अगर मुझे प्रतिरक्षा नहीं मिलती है, तो टीका मेरी रक्षा करने वाला नहीं है। यह फेस मास्क करेगा।'

इसपर ट्रंप ने कहा, 'यह किसी भी तरह से अधिक प्रभावी नहीं है, किसी वैक्सीन की तुलना में। मैंने इस में उन्हें बताया। यदि आप उनसे पूछेंगे, तो वह कहेंगे कि वह इस सवाल को नहीं समझा। मास्क की भी समस्याएं हैं - उसको सावधानी से रखने की जरूरत है। ट्रंप ने यहां संवाददाताओं से कहा। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन एक मास्क की तुलना में बहुत अधिक प्रभावी है। मास्क वैक्सीन जितना महत्वपूर्ण नहीं है। मास्क शायद मदद करता है। बहुत से लोगों को मास्क पहनना का कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया।

ट्रंप ने आगे कहा कि रेडफील्ड ने उन्हें बताया कि उन्होंने (सीडीसी निदेशक) ने इस सवाल का गलत जवाब दिया जब वह सार्वजनिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें लगता है कि वैक्सीन मास्क की तुलना में बहुत अधिक लाभदायक है। लेकिन अगर मास्त जरूरी बताया गया है तो बताने वाले से गलती हुई। 

ट्रंप ने आगे कहा कि वैक्सीन में जबरदस्त शक्ति है। यह बेहद मजबूत है, जो सफलता की ओर बढ़ रहा है। हमें कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। मुखौटा मदद कर सकता है, लेकिन मुखौटा एक मिश्रित बैग है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी, यूएस के नवीनतम अपडेट के अनुसार, COVID-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कुल 6,616,458 मामले सामने आए हैं और 196,436 मौतें हुई हैं। 

chat bot
आपका साथी