Trade War: डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर तंज, कहा- बीजिंग किसी कीमत पर करना चाहता है समझौता

Trade War अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव को समाप्त करने के लिए चीन किसी भी कीमत पर समझौते चाहता है।

By TaniskEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 01:48 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 01:48 PM (IST)
Trade War: डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर तंज, कहा- बीजिंग किसी कीमत पर करना चाहता है समझौता
Trade War: डोनाल्ड ट्रंप का चीन पर तंज, कहा- बीजिंग किसी कीमत पर करना चाहता है समझौता

वाशिंगटन, एएनआइ।Trade War, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चीन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव (Trade War) को समाप्त करने के लिए चीन किसी भी कीमत पर समझौते करना चाहता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन उम्मीद कर रहा है अगले वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की जीत हो। 

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा 'चीन किसी भी कीमत पर समझौता करना चाहता है। टैरिफ के कारण हजारों कंपनियां छोड़ रही हैं, उन्हें प्रवाह को रोकना होगा। उसी समय चीन शायद अगले साल राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट की जीत की उम्मीद कर रहा है ताकि वो अमेरिका का सैकड़ों अरबों डॉलर की चोरी कर सके।' 'ट्रंप इस ट्वीट से एक दिन पहले कहा था कि चीन समझौता करना चाहता है, लेकिन वे समझौते के लिए तैयार नहीं हैं।  

उन्होंने कहा ' हम चीन से बात कर रहे हैं। हम किसी समझौते के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है। वे समझौता करना चाहते हैं। मैं समझौते के लिए तैयार नहीं हूं।' 1 अगस्त को, ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह चीन से 300 मिलियन डॉलर मूल्य के बगैर टैक्स वाले आयात पर 10% टैरिफ लगाएंगे।

इसने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार तनाव को और बढ़ा दिया है। इसके बाद 1 सितंबर से चीन से आयात होने वाले पूरे सामान पर शुल्क लग जाएगा। अमेरिका ने पहले ही 250 बिलियन डॉलर के चीनी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था। चीन ने इसका जवाब युआन के मूल्य को कम करके और अमेरिकी कृषि उत्पादों की खरीद को निलंबित कर के दिया था।

गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच पिछले साल नवंबर में व्यापार वार्ता की शुरू हुई थी।दोनों देशों के बीच नवंबर में वार्ता शुरू होने के बाद 100 दिनों के भीतर समझौते पर पहुंचने की सहमति बनी थी। लेकिन अब तक दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई सार्थक परिणाम सामने आ नहीं सका है।  इससे पहले इसी सप्ताह अमेरिका ने चीन को मुद्रा में हेरफेर करने वाला देश घोषित किया है। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी