सर्वे की सनसनीखेज रिर्पोट: ट्रंप पर महाभियोग चलाने के पक्ष में नही हैं अमेरिकावासी

आधे से अधिक अमेरिकावासी नहीं चाहते कि कांग्रेस (संसद) ट्रंप को उनके पद से बर्खास्त कर दे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 05:57 PM (IST)
सर्वे की सनसनीखेज रिर्पोट: ट्रंप पर महाभियोग चलाने के पक्ष में नही हैं अमेरिकावासी
सर्वे की सनसनीखेज रिर्पोट: ट्रंप पर महाभियोग चलाने के पक्ष में नही हैं अमेरिकावासी

वाशिंगटन, आइएएनएस। अमेरिका के ज्यादातर नागरिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। क्विनिपियाक यूनिवर्सिटी ने देशभर में सर्वे करने के बाद यह जानकारी दी। सर्वे में शामिल करीब 1038 मतदाताओं में आधे से अधिक नहीं चाहते कि संसद ट्रंप पर कोई कार्रवाई करे।

सर्वे के सहायक निदेश टिम मैलॉय ने कहा, अमेरिकावासी नहीं चाहते कि कांग्रेस (संसद) ट्रंप को उनके पद से बर्खास्त कर दे। हालांकि, 58 फीसद का मानना है कि संसद को ट्रंप की सख्त निगरानी करनी चाहिए। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने छह से नौ सितंबर के बीच यह सर्वे किया था।

सर्वे के दौरान प्रतिभागियों से संसद के निचले सदन 'हाउस ऑफ रेप्रिजेंटेटिव' के सदस्यों के लिए उनकी पसंद को लेकर भी सवाल पूछे गए थे। करीब 52 फीसद ने रिपब्लिकन पार्टी की जगह डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों को समर्थन दिया।

सर्वे में यह भी सामने आया कि करीब 54 फीसद लोग प्रमुख मुद्दों पर सही जानकारी के लिए ट्रंप से ज्यादा न्यूज मीडिया पर भरोसा करते हैं। दूसरी तरफ रिपब्लिकन पार्टी के 72 फीसद समर्थकों ने मीडिया से अधिक ट्रंप पर भरोसा जताया। 

chat bot
आपका साथी