कोरोना से जंग में मददगार हो सकते हैं सप्लीमेंट्स, पढ़ें क्या कहा शोधकर्ताओं ने

शोधकर्ताओं के अनुसार प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए विटामिन सी विटामिन डी जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड की अहम भूमिका होती है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 28 Apr 2020 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 07:49 AM (IST)
कोरोना से जंग में मददगार हो सकते हैं सप्लीमेंट्स, पढ़ें क्या कहा शोधकर्ताओं ने
कोरोना से जंग में मददगार हो सकते हैं सप्लीमेंट्स, पढ़ें क्या कहा शोधकर्ताओं ने

वॉशिंगटन, पीटीआइ। कोरोना वायरस (कोविड-19) से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है। इस घातक वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए उपचार और वैक्सीन के विकास के साथ ही तमाम उपायों की भी सलाह दी जा रही है। इसी कड़ी में अब एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोरोना समेत दूसरे वायरल संक्रमणों और सांस संबंधी बीमारियों से मुकाबले में विटामिन सी और विटामिन डी समेत अन्य पोषकों से भरपूर डाइटरी सप्लीमेंट्स मददगार हो सकते हैं। इन समस्याओं के लिहाज से यह प्रभावी और किफायती तरीका हो सकता है।

अमेरिका की ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एड्रियन गोमबर्ट ने कहा, 'श्वसन तंत्र में होने वाले संक्रमणों के चलते दुनियाभर में हर साल 25 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है। हमारे पास एक ऐसा डाटा भी है, जो यह जाहिर करता है कि हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) को अच्छे पोषक तत्वों से मजबूती मिलती है। इसलिए इन्हें बढ़ावा देने की जरूरत है।'

शोधकर्ताओं के अनुसार, प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए विटामिन सी, विटामिन डी, जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड की अहम भूमिका होती है। गोमबर्ट ने बताया, 'इन पोषक तत्वों की मदद से संक्रमणों के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया सुदृढ़ होती है। लेकिन समस्या यह है कि कई लोग इन पोषक तत्वों का पर्याप्त सेवन नहीं करते हैं। इसलिए हम मौजूदा महामारी के दौर में जनस्वास्थ्य अधिकारियों को यह सलाह देते हैं कि वे अपने उपायों में पोषण रणनीति को भी शामिल करें।' 

chat bot
आपका साथी