7.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया मेक्सिको सिटी, घरों से बाहर दौड़े लोग;10 लाख घरों में छाया अंधेरा

7.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया मेक्सिको सिटी। अबतक जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं। डरे-सहमे लोग घरों से बाहर निकले।

By Nancy BajpaiEdited By: Publish:Sat, 17 Feb 2018 07:56 AM (IST) Updated:Sat, 17 Feb 2018 11:48 AM (IST)
7.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया मेक्सिको सिटी, घरों से बाहर दौड़े लोग;10 लाख घरों में छाया अंधेरा
7.2 तीव्रता के भूकंप से थर्राया मेक्सिको सिटी, घरों से बाहर दौड़े लोग;10 लाख घरों में छाया अंधेरा

मेक्सिको सिटी (रॉयटर्स)। मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी को भूकंप ने शुक्रवार को हिलाकर रख दिया। शुक्रवार सुबह मेक्सिको सिटी और उसके आसपास के इलाकों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, भूकंप की 7.2 तीव्रता थी। भूकंप का केंद्र दक्षिण राज्य ओक्साका में प्रशांत तट के करीब जमीन में 43 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।

हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। जैसे ही तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, डरे-सहमे सभी लोग घर, दफ्तरों और बिल्डिंगों से निकलकर बाहर खुले मैदान में इकट्टा हो गए। मेक्सिको के 57 वर्षीय एक नागरिक ने कहा, 'यह बहुत ही भयानक था।। यहां सब कुछ हिलना शुरू हो गया था। कार भी इधर-उधर जा रही थी। मुझे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करूं।

भूकंप कितना खतरनाक था, उसका अंदाजा आप इन तस्वीरों को देखकर लगा सकते हैं। दुकानों का सामना रैंक से नीचे गिर गया। कुर्सी, मेज और पंखे हिलने लगे। पहले ही भूकंप का दर्द झेल चुके मेक्सिको सिटी के लोग डरकर घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। मेक्सिको के  वेराक्रुज़ के पब्लिक स्कूल के बच्चों के क्लासरूम से बाहर निकालकर खुले मैदान में बिठाया गया।

अस्पतालों के अंदर से मरीजों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।


संघीय बिजली आयोग ने बताया, तेज भूकंप के झटकों के कारण राजधानी मेक्सिको सिटी और 4 दक्षिण-पश्चिमी राज्यों के करीब 10 लाखों घरों और व्यवसायों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि अब किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मेक्सिको सिटी के साथ ही ओक्साका के दक्षिणी राज्य में कम से कम 50 घरों को भूकंप से नुकसान पहुंचा है। जो अभी भी पिछले साल सितंबर में आए भूकंप के जख्मों से जूझ रहे हैं।

भूकंप से हुए नुकसान का दौरा करने निकले मेक्सिको के आंतरिक मंत्री और ओक्साका के गवर्नर को ले जाने वाले एक सैन्य हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ घंटे बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। आंतरिक मंत्री अल्फोंसो नवारेटे ने बताया कि इस हादसे में वे और ओक्साका के गवर्नर को नुकसान नहीं पहुंचा है। यह हादसा लैंडिंग के दौरान हुआ। मंत्रालय ने ट्वीटर पर स्टेटमेंट जारी करते हुआ कहा कि मैदान पर खड़े दो लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गई।

शुक्रवार को आए भयंकर भूकंप के बाद निरंतर 194 झटके (आफ्टर शॉक) महसूस किए गए। जिसके कारण लोगों के दशहत का माहौल पैदा हो गया। मेक्सिको सिटी में भूकंपी अलार्म ने 72 सेकंड पहले झटके महसूस किए थे। राज्य की नागरिक संरक्षण एजेंसी ने बताया कि कि ओक्साका के दक्षिणी क्षेत्र में भूकंप का सबसे ज्यादा प्रभाव देखने को मिला। जहां चर्च और सरकारी इमरत समेत 50 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

इस भूकंप ने एक बार फिर सितंबर त्रासदी की खौफनाक घटना याद दिया था। बता दें कि इससे पूर्व पिछले साल 19 सितंबर को भी 7.1 तीव्रता का भूकंप मध्य मैक्सिको में आया था, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई थी।

chat bot
आपका साथी