महज कुछ सेकेंड में पसीने से सेंसर बताएगा तनाव का स्तर

क्लिनिकल टेस्ट में कोर्टिसोल को मापा गया। इससे किसी व्यक्ति के भावनात्मक और शारीरिक तनाव का अंदाजा लगाया जा सकता है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 21 Jul 2018 08:33 PM (IST) Updated:Sat, 21 Jul 2018 08:33 PM (IST)
महज कुछ सेकेंड में पसीने से सेंसर बताएगा तनाव का स्तर
महज कुछ सेकेंड में पसीने से सेंसर बताएगा तनाव का स्तर
न्यूयॉर्क, आइएएनएस। वैज्ञानिकों ने एक वाटरप्रूफ पहनने योग्य पैच विकसित किया है। इसमें लगा सेंसर पसीने से तनाव का स्तर बता सकता है। यह पैच त्वचा से पसीने को सोखकर महज कुछ सेकेंड में ही यह बता सकता है कि स्ट्रेस (तनाव) हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कितना है?

शोधकर्ताओं के अनुसार, क्लिनिकल टेस्ट में कोर्टिसोल को मापा गया। इससे किसी व्यक्ति के भावनात्मक और शारीरिक तनाव का अंदाजा लगाया जा सकता है। यह स्ट्रेस हार्मोन पूरे दिन के दौरान स्वाभाविक रूप से बढ़ता और घटता रहता है। मौजूदा समय में कई दिनों तक लैब से रिपोर्ट मिलने का इंतजार करना पड़ता है जबकि नए पैच से महज कुछ समय में ही नतीजा सामने आ सकता है।

अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ओनर पार्लक ने कहा, 'हमने खासतौर पर पसीना सेंसर में दिलचस्पी ली है क्योंकि इसमें किसी तरह के इंजेक्शन या सर्जरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे शारीरिक स्थितियों के विविध मार्करों की निरंतर निगरानी की जा सकती है।'

chat bot
आपका साथी