राष्ट्रपति ट्रंप ने महाभियोग को अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला करार दिया

435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को महाभियोग प्रस्ताव को 196 के मुकाबले 232 मतों से पारित कर दिया गया।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 04:18 PM (IST)
राष्ट्रपति ट्रंप ने महाभियोग को अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला करार दिया
राष्ट्रपति ट्रंप ने महाभियोग को अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला करार दिया

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ शुरू की गई महाभियोग की प्रक्रिया को लेकर विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों पर तीखी टिप्पणी की है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट सांसदों द्वारा महाभियोग की प्रक्रिया को मंजूरी दिया जाना अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला है।

435 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में गुरुवार को महाभियोग प्रस्ताव को 196 के मुकाबले 232 मतों से पारित कर दिया गया। अमेरिकी इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ, जब इस तरह के प्रस्ताव पर मुहर लगी। यह प्रस्ताव मामले की सुनवाई और गवाहों से पूछताछ के संबंध में नियमों को स्थापित करने का अधिकार देता है।

इस सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी बहुमत में है। उसके 233 सांसद हैं, जबकि ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 197 प्रतिनिधि हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को मिसिसिपी में एक रैली में कहा, 'वे चुनाव व्यवस्था को खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। डेमोक्रेट्स ने कल मतदान कर लोकतंत्र पर हमला किया। लेकिन मैं आपसे कहूंगा कि रिपब्लिकन बहुत ताकतवर हैं। मैंने इन्हें इतना ताकतवर और एकजुट कभी नहीं देखा।'

अब तक सिर्फ दो राष्ट्रपति पर चला है महाभियोग

अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर रहते हुए एंड्रयू जॉनसन और बिल क्लिंटन पर महाभियोग चला था, लेकिन वे सीनेट द्वारा बरी कर दिए गए थे। इन दोनों राष्ट्रपतियों पर प्रतिनिधि सभा में महाभियोग चलाया गया था।

सीनेट में ट्रंप के पास बहुमत

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट में ट्रंप की पार्टी बहुमत में है। 100 सदस्यीय इस सदन में रिपब्लिकन पार्टी के 53 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 47 सदस्य हैं।

chat bot
आपका साथी