पोंपियो का करारा वार, कहा- अपनी धमकी के सामने दुनिया के धैर्य की परीक्षा ले रहा चीन

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि भारत के पूर्वी लद्दाख में बीजिंग की आक्रामकता और भूटान की जमीन पर दावा चीन के मंसूबे को दिखाता है।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 05:46 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 03:04 AM (IST)
पोंपियो का करारा वार, कहा- अपनी धमकी के सामने दुनिया के धैर्य की परीक्षा ले रहा चीन
पोंपियो का करारा वार, कहा- अपनी धमकी के सामने दुनिया के धैर्य की परीक्षा ले रहा चीन

वाशिंगटन, पीटीआइ। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि भारत के पूर्वी लद्दाख में बीजिंग की आक्रामकता और भूटान की जमीन पर दावा चीन के मंसूबे को दिखाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में बीजिंग दुनिया की इस बात की परीक्षा ले रहा है कि कोई उसके खतरे और धमकी के सामने खड़ा होता है या नहीं।

बता दें कि पांच मई से पूर्वी लद्दाख वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिक आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। चीनी सैनिकों की बेवजह आक्रामकता के कारण भारतीय सैनिकों के साथ हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इसके अलावा चीन ने हाल ही में ग्लोबल इंवायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल की 58वीं बैठक में भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य पर दावा करते हुए प्रोजेक्ट के लिए फंडिंग का विरोध किया था।

पोंपियो ने गुरुवार को कहा, 'वे लगातार ऐसा करते आ रहे हैं। वे दशकों से दुनिया का इसका संकेत दे रहे हैं। शी चिनफिंग के सत्ता में आने से बाद से इसमें तेजी आई है।' अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन अपनी शक्ति और पहुंच को बढ़ाना चाहता है।

पोंपियो ने कहा, 'वे दुनिया में चीनी विशेषता वाला समाजवाद लाने की बात करते हैं। भूटान में जमीन पर दावा, भारत में घुसपैठ चीनी के असली मंसूबों को दर्शाता है। वे हमारी परीक्षा ले रहे हैं कि हम उनके खतरे और धमकी के खिलाफ खड़े होंगे या नहीं।' उन्होंने कहा कि मुझे एक साल पहले से अधिक विश्वास है कि दुनिया इसके लिए तैयार है। इसके प्रति हमें गंभीर होना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने अपने नागरिकों की गोपनीयता और सुरक्षा को ध्यान में रख 106 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है।

chat bot
आपका साथी