नए एंटीबॉडीज से हो सकेगा एचआईवी संक्रमण का प्रभावी इलाज

विकसित किए गए नये एंटीबॉडीज से वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि भविष्य में एचआईवी/एड्स का प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sun, 24 Sep 2017 10:51 AM (IST) Updated:Sun, 24 Sep 2017 10:51 AM (IST)
नए एंटीबॉडीज से हो सकेगा एचआईवी संक्रमण का प्रभावी इलाज
नए एंटीबॉडीज से हो सकेगा एचआईवी संक्रमण का प्रभावी इलाज

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। आने वाले समय में एचआईवी संक्रमण का प्रभावी इलाज संभव हो सकता है। अमेरिकी शोधकर्ताओं ने ऐसी एंटीबॉडीज विकसित करने में सफलता हासिल की है जो एचआईवी के पूर्व रूप एसएचआईवी संक्रमण से बचाने में सक्षम है।

वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि भविष्य में इसकी मदद से एचआईवी/एड्स का प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा। यह एंटीबॉडीज एचआईवी स्ट्रेन को कोशिकाओं को संक्रमित करने से प्रभावी तरीके से रोक सकता है। अमेरिकी वैज्ञानिक एंथनी फॉकी ने बताया कि एक साथ बंधे एंटीबॉडीज खतरनाक वायरस के प्रभाव को कम कर सकते हैं। इसकी मदद से एंटीबॉडी आधारित एचआईवी-एड्स के इलाज का नया मार्ग खुल सकता है।

शोधकर्ताओं ने नई विधि से बंदरों में एसएचआईवी संक्रमण को रोकने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। दुनिया में बड़ी तादाद में लोग एचआईवी से संक्रमित हैं। उन्हें एंटीरेट्रोवायरल का नियमित सेवन करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: एचआइवी संक्रमित को धूम्रपान करने से होगी ये गंभीर बीमारी

chat bot
आपका साथी