International Space Station से सकुशल पृथ्वी पर लौटे नासा के अंतरिक्ष यात्री

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) से पहला चालक दल मंगलवार देर रात को पृथ्वी पर लौट आया।

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 08:08 AM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 08:12 AM (IST)
International Space Station से सकुशल पृथ्वी पर लौटे नासा के अंतरिक्ष यात्री
International Space Station से सकुशल पृथ्वी पर लौटे नासा के अंतरिक्ष यात्री

अल्माटी (कजाकिस्तान), एएफपी। International Space Station (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से पहला चालक दल मंगलवार देर रात को पृथ्वी पर लौट आया है। नासा के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन (NASA astronaut Anne McClain), रॉसकॉस्मोस के ऑलेग कोनोनेंको (Oleg Kononenko of Roscosmos) और कनाडा अंतरिक्ष एजेंसी के रिकॉर्ड होल्डर (Canadian Space Agency record-holder) डेविड सेंट-जैक्स (David Saint-Jacques) अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजकर 47 मिनट कजाकिस्तान पहुंचे।

बता दें कि अक्टूबर में रूस के एलेक्से ओवचिनिन (Russia’s Aleksey Ovchinin) और अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री निक हेग (US astronaut Nick Hague) को ले जा रहे सोयुज रॉकेट (Soyuz rocket) में प्रक्षेपण के कुछ ही मिनटों बाद गड़बड़ी आने की वजह से उन्हें आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इसके बाद तीन दिसंबर को पहली बार तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा गया था। सोयुज रॉकेट में आई गड़बड़ी में कोई हताहत नहीं हुआ था और यह सोवियत संघ के दौर के बाद रूसी अंतरिक्ष अभियान से जुड़ी पहली दुर्घटना थी।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी