ट्रंप से मुलाकात को ट्रेन से वियतनाम जाएंगे उत्तर कोरिया के नेता किम

25 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हनोई में होनी है बैठक, जिसमें करीब ढाई दिन का ट्रेन का सफर करके पहुंचेंगे किम

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 06:07 PM (IST)
ट्रंप से मुलाकात को ट्रेन से वियतनाम जाएंगे उत्तर कोरिया के नेता किम
ट्रंप से मुलाकात को ट्रेन से वियतनाम जाएंगे उत्तर कोरिया के नेता किम

हनोई, रायटर । उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दूसरी बैठक के लिए ट्रेन से वियतनाम जाएंगे। पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई पहली मुलाकात के बाद दोनों नेता 27-28 फरवरी को हनोई जाएंगे।

पिछली बार दोनों ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की तरफ कदम बढ़ाने की बात की थी। इस बार दोनों के बीच स्पष्ट समझौता होने की उम्मीद है। इस बैठक की तैयारी में जुटे अधिकारियों का कहना है कि किम ट्रेन से यहां पहुंचेंगे। ट्रेन से चीन के रास्ते वियतनाम पहुंचने में उन्हें ढाई दिन का समय लगेगा।

 किम के पिता और दादा को भी पसंद था ट्रेन का सफर

किम के पिता किम जोंग द्वितीय और दादा किम द्वितीय सुंग को भी ट्रेन का सफर पसंद था। ब्रिटेन में उत्तर कोरिया के उप राजदूत रह चुके थाई योंग हो का कहना है कि किम के पिता को विदेश यात्राएं करना पसंद नहीं था, लेकिन किम अपने दादा की तरह हैं।

उन्हें भी विदेशी यात्राएं पसंद थीं। किम सुंग 1958 और 1964 में वियतनाम गए थे। 1958 की यात्रा में उन्होंने अपना आधा सफर ट्रेन में तय किया था। फिर वह विमान से हनोई पहुंचे थे।

chat bot
आपका साथी