अमेरिकी जेल में हथकड़ी-बेड़ी में नहीं हैं भारतीय, दावों को किया खारिज

ये भारतीय अवैध रूप से अमेरिका आए थे, ट्रंप प्रशासन के एक आदेश के बाद इन समेत तमाम विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 08:20 PM (IST)
अमेरिकी जेल में हथकड़ी-बेड़ी में नहीं हैं भारतीय, दावों को किया खारिज
अमेरिकी जेल में हथकड़ी-बेड़ी में नहीं हैं भारतीय, दावों को किया खारिज

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में जिन 50 से ज्यादा भारतीयों को ओरेगॉन की जेल में रखा गया है उनमें किसी को भी हथकड़ी या बेड़ी नहीं लगाई गई है। ये भारतीय अवैध रूप से अमेरिका आए थे, ट्रंप प्रशासन के एक आदेश के बाद इन समेत तमाम विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। कानूनी सहायता देने वाले समूह की सदस्य ने यह जानकारी दी है।

इससे पहले मीडिया में आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ओरेगॉन जेल में रखे गए भारतीयों को हथकड़ी-बेड़ी डालकर उनसे अपराधियों जैसा व्यवहार हो रहा है। ये भारतीय पिछले कई हफ्तों से जेल में हैं। कानूनी सहायता समूह की सदस्य प्रोफेसर नवनीत कौर ने कहा है कि उनके बयान में कहीं भी भारतीय बंदियों को हथकड़ी-बेड़ी डालकर रखे जाने की बात नहीं थी।

यह वाक्य मीडिया ने गलत तरीके से डाला था। कौर के बयान से ही जेल में बंद भारतीयों का मामला चर्चा में आया था। जेल में बंद भारतीयों में ज्यादातर सिख हैं और वे पंजाबी जुबान वाले लोग हैं। उनकी बात को समझकर नवनीत कौर उसे अंग्रेजी में अनुवाद कर अदालत के समक्ष रखने में सहायता दे रही हैं।

chat bot
आपका साथी