अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की उसके चचेरे भाई ने की हत्या

अमेरिकी में रह रहे दो चचेरे भाईयों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने उसके उपर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

By Srishti VermaEdited By: Publish:Thu, 29 Jun 2017 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jun 2017 10:50 AM (IST)
अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की उसके चचेरे भाई ने की हत्या
अमेरिका में भारतीय मूल के शख्स की उसके चचेरे भाई ने की हत्या

न्युयॉर्क (प्रेट्र)। अमेरिका में भारतीय मूल के 26 वर्षीय आदमी की उसी के चचेरे भाई ने हत्या कर दी। बताया जाता है कि इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद उसके चचेरे भाई ने उसके उपर चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने बताया कि 26 जून की सुबह 24 वर्षीय लवदीप सिंह ने न्यूयार्क सिटी बोरो क्वींस स्थित अपने अपार्टमेंट में शरणजीत सिंह के गर्दन पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी। लवदीप को दूसरी डिग्री और चौथे डिग्री के हत्या करने का आरोप लगाया गया है। यदि दोषी ठहराया जाता है तो उसे जेल में जीवन के लिए 25 साल तक की जेल हो सकती है।

लवदीप ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने चचेरे भाई और रूममेट शरणजीत की हत्या की है। उसे मंगलवार को शिकायत के आधार पर क्वींस आपराधिक न्यायालय के न्यायाधीश यूजीन गुआरिनो के समक्ष पेश किया गया था। क्वींस डिस्ट्रिक्ट अटार्नी ब्राउन ने उस पर लगे हत्कया के आरोप को माना और कहा कि यह परिवार त्रासदी है। बताया जाता है कि, शरणजित 2013 में भारत से अमेरिका चला गया था जहां वह एक ड्राइवर की नौकरी करता था। उसके माता पिता भारत में ही रहते हैं। पुलिस के अनुसार, हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : नशे के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने बाप की कर दी हत्या

chat bot
आपका साथी