अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर इमिग्रेशन प्रभावित, 74.5 फीसद की कमी दर्ज

अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर (US-Mexico border) पर इमिग्रेशन (Immigration) में कमी आई है। मई 2019 से जनवरी 2020 की अवधि में कुल 74.5 फीसद की कमी दर्ज की गई है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 09:54 AM (IST)
अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर इमिग्रेशन प्रभावित, 74.5 फीसद की कमी दर्ज
अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर पर इमिग्रेशन प्रभावित, 74.5 फीसद की कमी दर्ज

मेक्सिको सिटी, आइएएनएस। अमेरिका-मेक्सिको बॉर्डर (US-Mexico border) पर इमिग्रेशन (Immigration) में कमी आई है। मई 2019 से जनवरी 2020 की अवधि में कुल 74.5 फीसद की कमी दर्ज की गई है। शरणार्थियों पर रोक लगाने के लिए हुए द्विपक्षीय समझौते के क्रम में मेक्सिको के विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने हय जानकारी दी। जनवरी में सीमा पार करने वाले प्रवासियों की संख्‍या 36,679 थी जो मई 2019 की तुलना में काफी कम थी। मई 2019 में ऐसे 144,116 मामले दर्ज किए गए थे। शिन्‍हुआ न्‍यूज एजेंसी ने यह आधिकारिक आंकड़ा प्रकाशित किया।

मई 2019 में सीमा पार करने वाले प्रवासियों की संख्‍या रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी। इसके बाद अमेरिका ने मेक्सिको को सख्‍त नियंत्रण रखने की सलाह दी साथ ही यह भी चेताया कि अगर इसपर नियंत्रण में वह असफल रहा तो निर्यात पर दंडात्मक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। इसके कारण मेक्सिको को सीमा पार सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी करनी पड़ी विशेषकर सेंट्रल अमेरिकी देशों के साथ।

बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा, ‘इसके पीछे उद्देश्‍य उन लोगों को रोकना है जो अवैध तरीके से पलायन करना चाहते हैं क्‍योंकि इससे वे खतरे में पड़ सकते हैं।’ बता दें कि बेहतर जिंदगी की तलाश में मेक्सिको से अमेरिका जा रहे ऑस्कर अलबर्टो मार्टिनेज रामिरेज अपनी बेटी वालेरिया के साथ रियो ग्रांड नदी पार करते समय डूब गए। अलबर्टो 23 महीने की बेटी को अपनी टी-शर्ट में फंसाकर नदी पार कर रहे थे।

सुरक्षा को बढ़ाने के क्रम में मेक्सिको ने मध्य अमेरिकी क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक बहुराष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत की और अस्थायी काम के साथ प्रवासियों की मदद करने के लिए एक विशेष आयोग का निर्माण किया। साथ ही मेक्सिको सरकार ने 21 मिलियन डॉलर इमिग्रेशन स्‍टेशनों के रख-रखाव पर खर्च किया। सीमा पर प्रवासियों के लिए दो कैंप भी बनाए गए थे जिसमें अमेरिका की ओर से आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराई गई थीं। इन सुविधाओं में स्‍वास्‍थ्‍य व शि‍क्षा भी शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी