Howdy Modi: 50 हजार लोगों से भरा NRG स्टेडियम, जाने कैसा है ह्यूस्टन का मौसम

ह्यूस्टन में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से टेक्सास प्रांत के 13 काउंटियों में अलर्ट जारी किया गया था।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 08:54 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 09:09 PM (IST)
Howdy Modi: 50 हजार लोगों से भरा NRG स्टेडियम, जाने कैसा है ह्यूस्टन का मौसम
Howdy Modi: 50 हजार लोगों से भरा NRG स्टेडियम, जाने कैसा है ह्यूस्टन का मौसम

ह्यूस्टन, एजंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में 50 हजार लोगों को खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में बस थोड़ी देर में संबोधित करने वाले हैं। इस ऐतिहासिक रैली में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शिरकत करेंगे। वहीं अगर ह्यूस्टन के मौसम की बात करें तो यहां का मौसम साफ हो गया है। हालांकि कुछ बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है।

बता दें कि ह्यूस्टन में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से टेक्सास प्रांत के 13 काउंटियों में अलर्ट जारी किया गया था। NRG स्टेडियम के आस-पास का इलाका भी पानी से भरा हुआ था। इसकी वजह से पीएम मोदी के मेगा शो 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम के भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही थी। मगर कार्यक्रम के दिन यहां के मौसम में सुधार हो गया है। भारी बारिश की वजह से टेक्सास में तीन लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि गुरुवार को ह्यूस्टन में 9.18 इंच रिकॉर्ड बारिश हुई।

रिपोर्टों के मुताबिक ह्यूस्टन में शनिवार को मौसम साफ हो गया था और सूरज की रोशनी दिखाई दी थी। मौसम में हुए बदलाव से आयोजको नेराहत की सांस ली। शहर में मेट्रो और लोकल बस सर्विस भी शनिवार से चलने लगी। रविवार को यहां का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान जताया गया है और हवा की रफ्तार स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक प्रति घंटे 11 किलोमीटर रह सकती है।

2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ह्यूस्टन में हाउदी मोदी का आयोजन भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए तीसरा प्रमुख संबोधन और 2019 मई में उनके पुन: चुनाव के बाद पहला संबोधन होगा। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2016 में सिलिकॉन वैली में भारतीय-अमेरिकी समुदाय को संबोधित किया था। दोनों कार्यक्रमों में करीब 20 हजार लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Howdy Modi के रंग में रंग गए मंत्री और नेता, ट्विटर पर अपना प्रोफाइल बदला

chat bot
आपका साथी