जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव गुतेरस ने क्‍या दी चेतावनी, जानें

युक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने पोलैंड में शुरू हुए जलवायु सम्मेलन के दौरान आगाह किया।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 06:39 PM (IST) Updated:Mon, 03 Dec 2018 06:39 PM (IST)
जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव गुतेरस ने क्‍या दी चेतावनी, जानें
जलवायु परिवर्तन को लेकर संयुक्‍त राष्‍ट्र महासचिव गुतेरस ने क्‍या दी चेतावनी, जानें

 केटोवाइस, एएफपी। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने सोमवार को यहां आगाह किया कि जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्या से निपटने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस समस्या से निपटने में हमारी योजनाएं दूर-दूर तक नहीं टिकतीं। गुतेरस ने पोलैंड में शुरू हुए जलवायु सम्मेलन के दौरान यह बात कही।

पर्यावरण संबंधी कई हालिया रिपोर्टो में ग्लोबल वार्मिग से बचने के लिए ग्रीन हाउस गैसों कार्बन डाई ऑक्साइड आदि के उत्सर्जन में काफी कमी लाने को कहा गया है। इन रिपोर्टो का हवाला देते हुए गुतरेस ने कहा, 'हम जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभाव देख रहे हैं। इसके बाद भी हमने इस दिशा में कोई काम नहीं किया है और ना ही अपने प्रयास तेज कर रहे हैं।'

वर्ष 2015 में हुए पेरिस समझौते के दौरान करीब 200 देशों ने धरती के तापमान को दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम पर रोकने के लिए प्रयास करने का संकल्प लिया था। लेकिन उस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आगजनी, सूखा, तूफान व समुद्र का स्तर बढ़ने की समस्या और विकराल रूप ले रही है।

इसी वजह से इस सम्मेलन में पेरिस समझौते को लागू करने के लिए नियम भी तय किए जाने हैं। जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक खतरा झेल रहे देश भी सम्मेलन के दौरान इस दिशा में तुरंत कदम उठाने की अपील करेंगे। फिजी के प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमरामा ने कहा, 'देशों को इन आपदाओं से बचने के लिए काम करना होगा। वरना, ईश्वर हमें माफ करे क्योंकि हम मानवता को धोखा देने वाली पीढ़ी बनने वाले हैं।'

chat bot
आपका साथी