Coronavirus : दुनियाभर में तीन करोड़ 17 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 10 लाख के करीब मौतें

जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर की तीन करोड़ 17 लाख से ज्यादा आबादी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है और नौ लाख 75 हजार से ज्यादा लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:33 AM (IST)
Coronavirus : दुनियाभर में तीन करोड़ 17 लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 10 लाख के करीब मौतें
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित यूएस और दूसरे नंबर पर भारत है

वाशिंगटन, आइएनएस। इस वक्त तमाम देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। अब तक दुनियाभर की तीन करोड़ 17 लाख से ज्यादा आबादी इस जानलेवा वायरस का शिकार हो चुकी है और नौ लाख 75 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फोर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (Center for Systems Science and Engineering- CSSE) के मुताबिक, विश्व की 3,17,87,190 आबादी कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो चुकी है जिसमें से 9,75,038 लोगों की मौत अभी तक हो चुकी है।

अमेरिका में 69 लाख हुई संक्रमितों की संख्या

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश, यूएस में कोरोना संक्रमण के मामले 69 लाख से ऊपर चले गए हैं। इतना ही नहीं कोरोना से होने वाली मौतों के मामलों में भी यूएस शीर्ष पर है यहां अब तक इस वायरस से 2,01,957 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बाद मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर ब्राजील है जहां कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,38,105 हो गया है हालांकि संक्रमितों की संख्या के मामले में यह तीसरे स्थान पर है। यहां अब तक 45,91,364 केस सामने आ चुके हैं। वहीं, इस मामले में भारत दूसरे स्थान पर है यहां संक्रमितों की संख्या 56,46,010 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 90,020 तक पहुंच गया है। हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है यहां रिकवरी रेट 80 फीसद तक पहुंच गया है।

CSSE के ताजा आंकड़ों में जानकारी दी गई है कि रूस में 11,17,487, कोलंबिया में 7,84,268, पेरू में 7,76,546, मैक्सिको में 7,10,049, स्पेन में 6,93,556, दक्षिण अफ्रीका में 6,65,188, अर्जेंटीना में 6,64,799 फ्रांस में 5,08,381, चिले में 44,903 में ईरान में 4,32,798, यूके में 4,12,241, बांग्लादेश में 3,53,844, इराक में 3,32,635 और सऊदी अरब में 3,31,359 केस सामने आ चुके हैं।

chat bot
आपका साथी