अमेरिका में नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन के दौरान फायरिंग, दो लोगों की मौत

पुलिस ने जैकब ब्लैक नाम के अश्वेत की पीठ में सात गोलियां मारी थीं जिसके बाद पुलिस की हिंसक कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 05:54 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 05:54 PM (IST)
अमेरिका में नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन के दौरान फायरिंग, दो लोगों की मौत
अमेरिका में नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन के दौरान फायरिंग, दो लोगों की मौत

 केनोशा, एजेंसियां। अमेरिका के विस्कॉन्सिन प्रांत के दक्षिण-पूर्वी शहर केनोशा में मंगलवार रात नस्लभेद विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई फायरिंग में दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़तों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उधर, नस्लभेद से जुड़े एक और प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और रबर बुलेट का इस्तेमाल किया। बता दें कि रविवार शाम एक विवाद के बाद पुलिस ने जैकब ब्लैक नाम के अश्वेत की पीठ में सात गोलियां मारी थीं, जिसके बाद पुलिस की हिंसक कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। 

कई अन्य शहरों तक पहुंची प्रदर्शन की आंच, 60 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

इस बीच, देश में नस्लभेद विरोधी प्रदर्शनों का दायरा बढ़ता जा रहा है। पोर्टलैंड, लुईसविले, केंटुकी में जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस की भिड़ंत हुई वहीं लॉस एंजिलिस, विस्कॉन्सिन की राजधानी मेडिसन और मिनिपोलिस में भी लोगों ने जुलूस निकालकर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने लुईसविले और केंटुकी में विरोध प्रदर्शन करने वाले 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मिनिपोलिस ही वह शहर है, जहां पर जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे अमेरिका में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुए थे। 

अब कभी नहीं चल सकेगा जैकब ब्लैक: वकील

जैकब ब्लैक के वकील बेन क्रंप के मुताबिक पुलिस द्वारा पीठ में सात गोलियां मारे जाने से उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है। वह लकवाग्रस्त हो गया है। अब शायद वह कभी नहीं चल सकेगा। वकील ने ब्लैक को गोली मारने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने और दूसरे पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। उधर, जैकब ब्लैक के परिवार ने केनोशा पुलिस विभाग के खिलाफ मुकदमा दायर करने का निर्णय लिया है। 

गवर्नर ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित 

कीविस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित कर दी है। साथ ही प्रांत में नेशनल गार्ड की संख्या को 150 से बढ़ाकर 250 कर दिया है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी