राजनीतिक विज्ञापनों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, अब सत्‍यापन होगा आवश्‍यक

संकटों से निकलने के लिए फेसबुक ने प्रयास तेज कर दिए है और राजनीतिक विज्ञापनों के लिए सत्‍यापन आवश्‍यक कर दिया है।

By Monika MinalEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 09:52 AM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 09:52 AM (IST)
राजनीतिक विज्ञापनों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, अब सत्‍यापन होगा आवश्‍यक
राजनीतिक विज्ञापनों पर सख्‍त हुआ फेसबुक, अब सत्‍यापन होगा आवश्‍यक

वाशिंगटन (एपी)। फेसबुक ने संकटों से उबरने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में उसने चुनावी हस्‍तक्षेप को रोकने के लिए घोषणा किया कि इसे मैसेज के लिए भुगतान करने वाले राज्‍यों से आए किसी भी राजनीतिक विज्ञापनों के लिए उनकी पहचान वेरिफाइड होनी चाहिए।

फेसबुक चीफ जुकरबर्ग ने कहा, ‘इन कदमों से फेक अकाउंट का इस्‍तेमाल व विज्ञापनों के लिए पेज बनाने के साथ 2016 के चुनाव के दौरान रूस ने जो किया वैसा करना अब कठिन हो जाएगा।‘

गौरतलब है कि फेसबुक से जुड़े विवाद सामने आने के बाद अब बड़ी कंपनियों ने फेसबुक से किनारा करना शुरू कर दिया है। मोजिला, कॉमर्ज बैंक, टेस्ला, स्पेस एक्स समेत कई बड़ी कंपनियों ने फेसबुक से अपने पेज हटा लिए हैं या उन्हें विज्ञापन देने बंद कर दिए हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स ने अपनी कंपनी के फेसबुक पेज को बंद कर दिया है। फायरफॉक्स वेब ब्राउजर बनाने वाली मॉजिला ने भी फेसबुक से दूरी बना ली है।

chat bot
आपका साथी