ट्रंप ने अपने खर्च पर फुटबाल टीम को दी पार्टी, खुद ही दिया पिज्जा, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का आर्डर

राष्ट्रपति Donald trump को एक कॉलेज स्तर की फुटबाल टीम को अपने खर्चे पर फास्ट फूड पार्टी देनी पड़ी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:36 PM (IST)
ट्रंप ने अपने खर्च पर फुटबाल टीम को दी पार्टी, खुद ही दिया पिज्जा, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का आर्डर
ट्रंप ने अपने खर्च पर फुटबाल टीम को दी पार्टी, खुद ही दिया पिज्जा, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का आर्डर

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका में गत 22 दिसंबर से जारी शटडाउन से राष्ट्रपति भवन यानी ह्वाइट हाउस भी अछूता नहीं रहा है। सरकारी कामबंदी के चलते ह्वाइट हाउस के शेफ भी छुट्टी पर चल रहे हैं। ऐसे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक कॉलेज स्तर की फुटबाल टीम को अपने खर्चे पर फास्ट फूड पार्टी देनी पड़ी। उन्होंने खुद ही पिज्जा, बर्गर और फ्रेंच फ्राइज का आर्डर दिया। इसका भुगतान भी उन्होंने खुद ही किया।

ट्रंप ने नेशनल चैंपियनशिप जीतने पर क्लेमसन टाइगर्स को सोमवार को रात्रि भोज पर आमंत्रित किया था। ह्वाइट हाउस के डाइनिंग रूम में फास्ट फूड के साथ खड़े ट्रंप ने कहा, 'हमने अमेरिकन फास्ट फूड का आर्डर दिया। इसके लिए मैंने भुगतान किया। मुझे ये पसंद हैं। यह बहुत बढि़या अमेरिकी फूड है।'

ह्वाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, 'राष्ट्रपति कॉलेज फुटबाल चैंपियन क्लेमसन टाइगर्स के साथ जश्न मनाना चाहते थे। लेकिन सीमा सुरक्षा के मसले पर डेमोक्रेट्स के इन्कार के चलते ह्वाइट हाउस का स्टाफ भी छुट्टी पर है। इसलिए राष्ट्रपति को इस दावत के लिए खुद भुगतान करना पड़ा है।'

आठ लाख कर्मचारी छुट्टी पर
ट्रंप ने मेक्सिको से लगी सीमा पर दीवार बनाने के लिए संसद से 5.7 अरब डॉलर का बजट मांगा है। लेकिन विपक्षी डेमोक्रेट्स इसका विरोध कर रहे हैं। इस गतिरोध के चलते अमेरिका में जारी शटडाटन की वजह से करीब आठ लाख संघीय कर्मचारी छुट्टी पर चल रहे हैं। ट्रंप ने अमेरिका में अवैध रूप से शरणार्थियों को घुसने से रोकने के लिए मेक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाने की जरूरत पर जोर दिया है।

chat bot
आपका साथी