Covid-19 से संक्रमित ट्रंप अब नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार, अभियान प्रबंधक ने आगे की रणनीति पर दी जानकारी

ट्रंप अब कब कोरोना से ठीक होकर दोबारा चुनाव अभियान में जुड़ते हैं इसके लेकर कोई जानकारी नहीं है। बताया गया कि राष्ट्रपति और उनके परिवार से जुड़े सभी अभियान आयोजनों को या तो वर्चुअल आयोजन में बदल दिया जाएगा या फिर अगली सूचना तक स्थगित कर दिया जाएगा।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sat, 03 Oct 2020 09:10 AM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2020 09:10 AM (IST)
Covid-19 से संक्रमित ट्रंप अब नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार, अभियान प्रबंधक ने आगे की रणनीति पर दी जानकारी
कोरोना से संक्रमित होने के बाद ट्रंप का चुनावी अभियान बंद।

वॉशिंगटन, एपी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अभियान प्रबंधक का कहना है कि राष्ट्रपति और उनके परिवार से जुड़े सभी अभियान आयोजनों को या तो वर्चुअल आयोजन में बदल दिया जाएगा या फिर अगली सूचना तक स्थगित कर दिया जाएगा। ट्रंप की दूसरी पारी का नेतृत्व करने वाले बिल स्टीफ़न का कहना है कि उपराष्ट्रपति माइक पेंस, जिन्होंने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण किया है, अपने अभियान के कार्यक्रम को जारी रखने की योजना बना रहे हैं। यह बयान तब आया जब ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने कोरोना वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है।

यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति कब दोबारा सामने आ सकते हैं। बता दें कि राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकारों में से एक, होप हिक्स ने गुरुवार को वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। दो अन्य - यूटा सेन माइकेल ली और यूनिवर्सिटी ऑफ नोट्रे डेम के अध्यक्ष रेव जॉन जेनकिंस - जिन्होंने शनिवार को ट्रंप के रोज गार्डन समारोह में भाग लिया और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश एमी कोनी बैरेट को नामित करने की घोषणा की गई, वे भी कोरोना वायरस पॉजिटिव आए।

chat bot
आपका साथी