Coronavirus in US: न्यूयॉर्क में 15 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण से सबसे कम मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस (COVID-19) का केंद्र रहा न्यूयॉर्क में हालात तेजी से सुधर रहे हैं। शनिवार को यहां कोरोना वायरस से केवल पांच लोगों की मौत हुई।

By TaniskEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 08:58 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:58 AM (IST)
Coronavirus in US: न्यूयॉर्क में 15 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण से सबसे कम मौत
Coronavirus in US: न्यूयॉर्क में 15 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण से सबसे कम मौत

न्यूयॉर्क, एपी। अमेरिका में कोरोना वायरस (COVID-19) का केंद्र रहा न्यूयॉर्क में हालात तेजी से सुधर रहे हैं। शनिवार को यहां कोरोना वायरस से केवल पांच लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना के कारण 15 मार्च के बाद से  यह एक दिन में सबसे कम मौत का आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले 13 लोगों की मौत हुई थी। न्यूयॉर्क में कोरोना के कारण उभरे संकटपूर्ण हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब अप्रैल में यहां महामारी अपने चरम पर थी, तो लगभग 800 लोग एक दिन में संक्रमण से मर रहे थे। अमेरिका में कोरोना के कारण न्यूयॉर्क में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। राज्य के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यहां अब तक लगभग 25 हजार लोगों की संक्रमण से जान चली गई है। इसमें संभवत: कोरोना के कारण मरने वाले लोगों का आंकड़ा शामिल नहीं है।  

इस बीच शनिवार को यहां अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित होने के कारण 900 लोग भर्ती हुए। अप्रैल में एक दिन में 18 हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। राज्य के गवर्नर ने लोगों को चेताया है कि अगर वे शारीरिक दूरी के नियमों और मास्क पहनने जैसे सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करते हैं तो कोरोना के मामले फिर से बढ़ना शुरू हो सकते हैं।

अन्य राज्यों में बढ़ रहे मामलों से डर

गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा, 'अब मैं अन्य राज्यों से आने वाले प्रसार से डर रहा हूं, क्योंकि हम एक देश हैं और लोग यात्रा करते हैं। मुझे डर है कि अन्य राज्यों में बढ़ रहे मामलों के कारण संक्रमण एक बार फिर न्यूयॉर्क में पैर पसार सकता है और इसका दर फिर से बढ़ सकता है।'  

अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 

अमेरिका में शुक्रवार को एक दिन में 40,000 मामले सामने आए। इससे टेक्सास और फ्लोरिडा के अधिकारियों को  अपने राज्यों में बार को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें कि अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं और मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 25 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और एक लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। 

chat bot
आपका साथी