बाइडन वर्चुअल जैसे समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को लेंगे शपथ

अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए शपथग्रहण समारोह खुले में होता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। बाइडन वर्चुअल जैसे समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालेंगे।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 07:11 PM (IST)
बाइडन वर्चुअल जैसे समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को लेंगे शपथ
अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए शपथग्रहण समारोह खुले में होता है।

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि 20 जनवरी को उनका शपथग्रहण समारोह भव्य नहीं होगा। वह वर्चुअल जैसे समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पदभार संभालेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भव्य समारोह नहीं करने की योजना बनाई जा रही है।

अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए शपथग्रहण समारोह खुले में होता है

अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पदों के लिए शपथग्रहण समारोह खुले में होता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।

बाइडन ने कहा- शपथग्रहण समारोह भव्य नहीं होगा

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने अपने गृहशहर डेलावेयर के विलमिंगटन में शुक्रवार को कहा, 'मेरा अनुमान है कि शपथग्रहण समारोह भव्य नहीं होगा। मुझे लगता है कि वर्चुअल तरीके से सभी प्रांतों और पूरे अमेरिका में लाखों लोग समारोह को देख सकेंगे।' उनका यह जवाब उस सवाल पर आया, जिसमें उनसे शपथग्रहण समारोह की योजना के बारे में पूछा गया था। 78 वर्षीय बाइडन ने कहा कि समारोह उसी तरह होना चाहिए, जिस तरह गत अगस्त में उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी का वर्चुअल सम्मेलन हुआ था। इस बारे में चर्चा चल रही है।

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा

अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है। कोरोना वायरस के मामले में अमेरिका दुनिया का अग्रणी राष्‍ट्र बना हुआ है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के मुताबिक अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 14 करोड़ के पार जा चुकी है। अब तक 273,000 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पिछले हफ्ते अमेरिका में रिकॉर्ड मरीज सामने आए। अमेरिका में प्रतिदिन एक लाख नए मामले सामने आ रहे हैं।

अमेरिकियों के लिए अनिवार्य नहीं होगी कोरोना वैक्सीन

बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकियों के लिए कोरोना वैक्सीन अनिवार्य नहीं होगी। इसके लिए किसी को विवश नहीं किया जाएगा। वह खुद सार्वजनिक तौर पर टीका लगवाने के इच्छुक हैं, ताकि वैक्सीन से जुड़ी चिंताओं को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि वैक्सीन लगवाना अनिवार्य नहीं होना चाहिए। मैं इसे अनिवार्य बनाने के लिए नहीं कहूंगा।' उन्होंने एक सवाल पर यह जवाब दिया।

बाइडन को राष्ट्रपति बनने को लेकर मिले पर्याप्त इलेक्टोरल वोट

अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत ने भी शुक्रवार को चुनाव परिणामों पर मुहर लगा दी। इससे डेमोक्रेट उम्मीदवार बाइडन के पक्ष में प्रांत के 55 इलेक्टोरल वोट चले गए। इससे उनके इलेक्टोरल कॉलेज वोट की संख्या बढ़कर 279 हो गई है। राष्ट्रपति बनने के लिए 538 इलेक्टोरल वोट में से 270 पाना जरूरी होता है। अभी भी ऐसे कुछ प्रांत हैं, जहां चुनाव नतीजे आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुए हैं।

chat bot
आपका साथी