बाइडन ने कहा- संसद के हमलावर घरेलू आतंकी, ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति

बाइडन ने ट्रंप को घेरते हुए कहा कि वह अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं। उन्होंने ट्रंप पर महाभियोग चलाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा यह ठगों का झुंड है। वे घरेलू आतंकी हैं। इन पर मुकदमा चलना चाहिए।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 08:01 PM (IST)
बाइडन ने कहा- संसद के हमलावर घरेलू आतंकी, ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति
अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं।

वाशिंगटन, प्रेट्र। अमेरिका के भावी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संसद के हमलावरों को घरेलू आतंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि संसद पर हमला करने में लिप्त लोगों पर मुकदमा चलना चाहिए। उन अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होनी चाहिए, जो इस हमले को रोकने में विफल रहे। यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि फिर इस तरह की घटना कभी न हो सके।

बाइडन ने कहा- ट्रंप अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति

बाइडन ने ट्रंप को घेरते हुए कहा कि वह अमेरिकी इतिहास के सबसे अयोग्य राष्ट्रपति हैं। हालांकि उन्होंने ट्रंप पर महाभियोग चलाने के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'यह ठगों का झुंड है। वे घरेलू आतंकी हैं। इन पर मुकदमा चलना चाहिए।'

बाइडन 20 जनवरी को लेंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ

उन्होंने संसद परिसर में प्रदर्शनकारियों के साथ सेल्फी लेने वाले कैपिटल पुलिस अधिकारियों की जांच कराने की मांग की है। बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उनके साथ उप राष्ट्रपति चुनी गई भारतीय मूल की कमला हैरिस भी शपथ लेंगी।

बाइडन ने कहा- पर्यावरण के मु्द्दों पर ट्रंप प्रशासन के आदेशों की करेंगे समीक्षा 

अमेरिका के नव- निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि वह पद संभालने के तत्काल ट्रंप प्रशासन की नीतियों को पटलते हुए एक आव्रजन संबंधी विधेयक लेकर आएंगे। बाइडन ने कहा कि वह पर्यावरण के मु्द्दों पर ट्रंप प्रशासन के आदेशों की भी समीक्षा करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा एच 1बी वीजा सहित दूसरे वर्क वीजा पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाए जाने से भारतीय आइटी प्रोफेशनल्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

chat bot
आपका साथी