अल्पसंख्यक समुदाय पर जुल्म के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन

फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे ब्रिटिश सरकार को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 07:50 PM (IST)
अल्पसंख्यक समुदाय पर जुल्म के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन
अल्पसंख्यक समुदाय पर जुल्म के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन

न्यूयॉर्क, एएनआइ। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर जुल्म के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन में आवाज बुलंद हुई है। मौका था जबरन गुम किए गए पीड़ितों के अंतरराष्ट्रीय दिवस का। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसके लिए 30 अगस्त का दिन घोषित किया था। इसे पहली बार 2011 में मनाया गया था।

बलूचिस्तान प्रांत में पाक सरकार के इशारे पर हजारों अल्पसंख्यकों को मार दिया गया

अमेरिका में न्यूयॉर्क स्थित पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास पर जुटे प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अकेले बलूचिस्तान प्रांत में सरकार के इशारे पर हजारों नागरिकों को गैर-कानूनी तरीके से हिरासत में लेकर मार दिया गया। हजारों लोग गायब कर दिए गए हैं। पाक सेना ने वहां जुल्म की इंतहा कर रखी है।

ब्रिटिश सरकार को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं, पीएम आवास के पास नारेबाजी

वहीं, ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रधानमंत्री आवास के बाहर नारेबाजी की गई। फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे ब्रिटिश सरकार को पाकिस्तान का असली चेहरा दिखाना चाहते हैं।

chat bot
आपका साथी