अमेरिका से भारतीयों को लाने के लिए आज से एक और अभियान

दूतावास ने कहा है कि विमान में सीटों की संख्या सीमित होने के चलते भारतीय नागरिकों और ओसीआइ कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 09:21 AM (IST)
अमेरिका से भारतीयों को लाने के लिए आज से एक और अभियान
अमेरिका से भारतीयों को लाने के लिए आज से एक और अभियान

वाशिंगटन, एएनआइ। वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत एयर इंडिया ने अतिरिक्त वाणिज्यिक उड़ानों को संचालित करने का निर्णय लिया है। भारतीय दूतावास के मुताबिक, अमेरिका के विभिन्न भागों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दूसरे चरण के तहत 28 मई से 15 जून तक 11 उड़ानों का संचालन किया जाएगा। 11 उड़ानों में से चार शिकागो से, दो-दो उड़ानें सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क से और एक नेवार्क से संचालित होगी।

दूतावास ने कहा है कि विमान में सीटों की संख्या सीमित होने के चलते भारतीय नागरिकों और ओसीआइ कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस बीच दूतावास ने वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण की योजना बनानी शुरू कर दी है। इसका संचालन अमेरिका में 15 जून से शुरू होगा। भारत ने कोरोना के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों को निकालने का सबसे बड़ा अभियान शुरू किया था। अभियान का दूसरा चरण 16 मई से शुरू हुआ और 25 मई तक चला। इस दौरान विभिन्न देशों से 30,000 से अधिक लोग भारत लौटे।

chat bot
आपका साथी