पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर अमेरिका ने जाहिर की चिंता, बताया परेशान करने वाला

पाकिस्तान में नागरिकों और कम हो रही मीडिया की स्वतंत्रता पर चिंता जाहिर की। अमेरिका ने इसे परेशान करने वाला बताया।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 09:23 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:23 AM (IST)
पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर अमेरिका ने जाहिर की चिंता, बताया परेशान करने वाला
पाकिस्तान में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन पर अमेरिका ने जाहिर की चिंता, बताया परेशान करने वाला

वॉशिंगटन,पीटीआइ। अमेरिका ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों का हनन और लोगों की आस्था के कारण उनके साथ हो रहे भेदभाव पर गहरी चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने पाकिस्तान में नागरिक समाज और कम होती मीडिया की स्वतंत्रता को परेशान करने वाला बताया है। 

दक्षिण और मध्य एशिया के लिए कार्यवाहक सहायक सचिव एलिस जी वेल्स ने एशिया, प्रशांत, और हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी के नॉनप्रोलिफरेशन पर तैयार बयान में उम्मीद जताई कि पाकिस्तान अपने मौजूदा आईएमएफ योजना के तहत सुधार कर रहा है। बेहतर आर्थिक प्रबंधन और विकास, लोकतांत्रिक प्रणाली और मानव अधिकारों की स्थिति में सुधार के लिए अग्रणी।

बयान में आगे कहा गया कि हाल के वर्षों में, हमने पाकिस्तान के भीतर कुछ ऐसे रुझान देखें है जो काफी परेशान करने वाले है। जिसमें नागरिक समाज और मीडिया की स्वतंत्रता के लिए जगह कम हो रही है। मीडिया और नागरिक समाज पर दबाव ,उत्पीड़न, धमकी और वित्तीय और नियामक कार्रवाई सहित, पिछले एक साल में बढ़ गया है। वेल्स ने सोमवार को कहा, हम अंतरराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठनों के लिए पाकिस्तान की समस्याग्रस्त पंजीकरण नीति से चिंतित हैं, क्योंकि यह प्रतिष्ठित और अच्छी तरह से सम्मानित संगठनों को महत्वपूर्ण काम करने की क्षमता प्रदान करता है।

वेल्स ने कहा, "हम मानवाधिकारों के हनन और पाकिस्तानियों द्वारा उनके विश्वास के कारण भेदभाव की रिपोर्ट के बारे में गहराई से चिंतित हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने लश्कर-ए-झांगवी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान जैसे राज्य के लिए सीधे खतरा पैदा करने वाले देश के सबसे बड़े आतंकवादी संगठनों का मुकाबला करने के लिए कदम उठाए हैं। वेल्स ने कहा कि पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2019 में अपने स्वयं के अक्टूबर 2018 को ईश निंदा के आरोप में एशिया बीबी को बरी करके एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

वेल्स ने कहा देश के कुछ कट्टर तत्वों के फैसले के कड़े विरोध के बावजूद, पाकिस्तानी सरकार काफी हद तक अदालत के फैसले का बचाव करने के लिए खड़ी थी। जैसा कि प्रधान मंत्री इमरान खान ने कहा, एशिया बीबी का फैसला पाकिस्तान के संविधान के अनुसार था।

chat bot
आपका साथी